लखनऊ। प्रदेश सरकार की ओर से ललितपुर में हवाई अड्डे का निर्माण कराया जाएगा। योगी कैबिनेट की बृहस्पतिवार को आयोजित बैठक में ललितपुर हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने की मंजूरी दी गई। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि बताया कि ललितपुर में एक बड़े एयरपोर्ट के निर्माण को भी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। ललितपुर में बन रहे बल्क ड्रग पार्क और बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरीडोर के निर्माण को देखते हुए इस नए एयरपोर्ट के निर्माण को मंजूरी दी गई है। पहले चरण में यहाँ छोटे एयरक्राफ्ट उतारे जाएंगे। भविष्य में इसे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में भी स्थापित किया जाएगा। इसमें कुल 86.65 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। जिस स्थान पर यह एयरपोर्ट बनाया जाना है उस गांव की कुल जमीन 91.773 हैक्टेयर है जिसको खरीदने की लागत 7786 करोड़ रुपये आएगी। इसके निर्माण के लिए रक्षा मंत्रालय से भी 12.79 हैक्टेयर जमीन एक्सचेंज में ली जा रही है। बाद में ग्राम समाज की जमीन से रक्षा मंत्रालय को जमीन दे दी जाएगी। भूमि पर स्थित सरकारी परिसंपत्तियों के लिए कुल 86,65,06,748 की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त ग्राम समाज और विभिन्न सरकारी विभागों की जमीन को नि:शुल्क नागरिक उड्डयन विभाग को हस्तांतरित करने की मंजूरी दी गई है। उन्होंने बताया कि निजी भूमि की खरीद में निहित स्टांप शुल्क एवं निबंधन शुल्क की के लिए 76,75,880 रुपये के भुगतान के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई है। उन्होंने बताया कि ललितपुर में प्रदेश सरकार की ओर से बल्क ड्रग पार्क की स्थापना के लिए प्रयास किया जा रहा है। बुंदेलखंड क्षेत्र में डिफेंस कॉरिडोर का निर्माण भी हो रहा है। ललितपुर में हवाई अड्डे बनने से बुंदेलखंड का आर्थिक विकास होगा और रोजगार सृजन होगा। उत्तर प्रदेश के साथ-साथ मध्य प्रदेश राज्य व अन्य सीमावर्ती राज्यों के लोगों को भी हवाई सुविधा का लाभ होगा।