लखनऊ। अयोध्या में श्रीराम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा निर्माण के लिए आवश्यक अतिरिक्त भूमि ली जाएगी। योगी कैबिनेट की बृहस्पतिवार को आयोजित बैठक में एयरपोर्ट के लिए अवध विश्वविद्यालय अयोध्या की 3.9 हेक्टेयर भूमि निशुल्क नागरिक उड्डयन विभाग को हस्तांतरित करने की मंजूरी दी गई। साथ ही निजी काश्तकार की एक हेक्टेयर भूमि खरीदने की भी मंजूरी दी गई। जानकारी के मुताबिक अयोध्या में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने मास्टर प्लान में अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता जताई है। मास्टर प्लान के अनुसार हवाई अड्डे के लिए प्रस्तावित स्थल के पास स्थित अवध विवि की 3.9 हेक्टेयर भूमि हस्तांतरित की जाएगी। निजी काश्तकार की एक हेक्टेयर भूमि खरीदी जाएगी।