गुजरात। गुजरात सरकार ने राज्य के कर्मचारियों व पेंशनरों को सोमवार को बड़ी सौगात दी। उनका महंगाई भत्ता 11 फीसदी बढ़ा दिया गया है। 1 जुलाई से उन्हें कुल 28 फीसदी डीए दिया जाएगा। वर्तमान में गुजरात के सरकारी कर्मचारियों व पेंशनरों को मूल वेतन या पेंशन का 17 फीसदी की दर से डीए मिल रहा था। अब उन्हें 11 फीसदी ज्यादा डीए मिलेगा। यह केंद्र सरकार द्वारा अपने स्टाफ को दिए जा रहे डीए के बराबर हो जाएगा। गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने यह जानकारी दी। पटेल ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि केंद्र सरकार ने जुलाई में अपने कर्मचारियों को डीए 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी किया था। चूंकि राज्य सरकार आमतौर पर केंद्र की डीए दरों का पालन करती है, इसलिए उसके अनुरूप दरों का पुनरीक्षण किया गया है। हमने भी डीए एक जुलाई से 17 से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया है। गुजरात सरकार द्वारा डीए बढ़ाने से राज्य के 9.61 लाख सरकारी कर्मचारियों और 4.5 लाख पेंशनरों को लाभ पहुंचेगा। इस बढ़ोतरी के कारण राजकोष पर हर माह 378 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। सितंबर के वेतन में नए डीए का असर दिखेगा।