गोवा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यहां भारतीय नौसेना की एविएशन विंग को ‘प्रेसीडेंट कलर’ से सम्मानित किया। इस मौके पर कोविंद ने कहा कि संकट के समय में नौसेना की त्वरित और प्रभावी तैनाती ने देश को हिंद महासागर क्षेत्र का ‘पसंदीदा सुरक्षा साझेदार’ और प्रतिक्रिया देने के मामले में अव्वल (फर्स्ट रिस्पांडर) बनाया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पणजी से 40 किलोमीटर दूर वास्को में स्थित आईएनएस हंसा बेस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। यहां उन्हें भारतीय नौसेना द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। प्रेसीडेंट-कलर किसी भी सैन्य इकाई को देश की असाधारण सेवा के लिए दिया जाने वाला सबसे बड़ा सम्मान है। राष्ट्रपति कोविंद तीन दिनी गोवा यात्रा पर आए हैं। उन्होंने नौसेन प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह की मौजूदगी में नवल एविएशन को ‘प्रेसीडेंट कलर’ प्रदान किया। इस मौके पर गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधर पिल्लई, मुख्ययमंत्री प्रमोद सावंत व अन्य अतिथि मौजूद थे।