गोरखपुर। गोरखपुर नगर निगम क्षेत्र के 3000 और लोगों को प्रधानमंत्री आवास मिलेगा। तहसील स्तर पर सर्वे होने के बाद इन लोगों को पात्र पाया गया है। नगर निगम क्षेत्र के 70 वार्डों में प्रधानमंत्री आवास से वंचित रह गए लोगों को योजना का लाभ देने के लिए नए सिरे से आवेदन मांगा गया था। करीब 5200 लोगों ने आवेदन दिया था। तहसील स्तर पर सर्वे के बाद इनमें से 3000 लोगों को पात्र पाया गया है। इसके बाद जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की ओर से रिपोर्ट भेजे जाने के बाद कंसल्टिंग एजेंसी सरयू बाबू इंजीयरिंग कंसल्टेंट ने डीपीआर तैयार करना शुरू कर दिया है। डूडा परियोजना अधिकारी विकास सिंह ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के पात्र 3000 लोगों का प्रधानमंत्री आवास योजना का डीपीआर तैयार किया जा रहा है। एक-दो दिन में रिपोर्ट आ जाएगी। इसके बाद इसे शासन को भेज दिया जाएगा।