दिवाली पर पटाखे फोड़ने पर जारी रहेगा पूर्ण प्रतिबंध
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिवाली के दिन पटाखे फोड़ने पर पूरी तरह से प्रतिबंध जारी रहेगा। दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रदूषण को देखते हुए पटाखे फोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि पटाखे जलाने से राजधानी की आवोहवा विगड़ सकती है। इसलिए इस पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। वहीं दूसरी तरफ हाईकोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में पटाखे बेचने के अपने लाइसेंस रद्द करने को चुनौती देने वाली 50 से अधिक पटाखा व्यापारियों की याचिका को खारिज कर दिया। न्यायमूर्ति संजीव सचदेव ने अपने फैसले में कहा कि उच्चतम न्यायालय और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा पारित आदेश याचिकाकर्ताओं के आड़े आ रहे हैं। अदालत ने कहा कि हो सकता है कि याचिकाकर्ताओं ने गलत फोरम में चुना हो। जुलाई में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में जहां हवा की गुणवत्ता खराब है, वहां पटाखों की बिक्री पर एनजीटी के प्रतिबंध को बरकरार रखा था।