हरियाणा। केंद्र सरकार के बाद हरियाणा सरकार ने भी प्रदेशवासियों को बड़ी राहत दी है। हरियाणा की मनोहर लाल सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर वैट को कम कर दिया है। सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर लिखा कि दीपावली के अवसर पर केंद्र सरकार ने पेट्रोल व डीजल की कीमतों में कमी की घोषणा की है, उसे आगे बढ़ाते हुए हरियाणा सरकार ने भी राज्य में पेट्रोल व डीजल पर वैट को कम कर दिया है। अब पूरे हरियाणा में पेट्रोल -डीजल 12 रुपये प्रति लीटर सस्ते हो जाएगा। दिवाली से ठीक पहले बुधवार को मोदी सरकार ने पेट्रोल पर पांच और डीजल पर 10 रुपये उत्पाद शुल्क कम कर दिया था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों को दिवाली की हार्दिक बधाई दी। सीएम ने लोगों से मिलजुल कर प्रदूषण रहित दीपावली मनाने की अपील की। उन्होंने लोगों के भगवान श्रीराम के बताए मार्ग पर चलने और जीवन की सच्ची शांति व समृद्धि की कामना की। सीएम ने त्योहारों में भी कोरोना नियमों के पालन की अपील की। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दीपावली के पावन पर्व पर प्रदेश के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।