नई दिल्ली। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पटाखों की खरीद-बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध का विरोध करने पर लोगों को जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि कुछ लोग राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए पटाखों को धर्म से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होने सभी राजनीतिक दलों से इस तरह की राजनीति न करने की अपील करते हुए कहा है कि राजनीति के लिए कई और भी मुद्दे हैं। गोपाल राय ने कहा कि गत सात अक्तूबर को धूल विरोधी अभियान शुरू किया गया था। राजधानी में धूल विरोधी अभियान के तहत दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) और एसडीएम की ओर से अभी तक 2500 निर्माण साइटों का टीमों ने निरीक्षण किया है। इसमें से 406 स्थानों पर मानदंडों का उल्लंघन पाए जाने पर एक करोड़ 23 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। वहीं पूरी दिल्ली ने मिलकर यह लड़ाई लड़ी है और मौसम ने भी साथ दिया है, जिसकी वजह से पिछले कुछ वर्षों में दिवाली से एक दिन पहले दिल्ली का प्रदूषण स्तर सबसे बेहतर रहा है। उन्होंने कहा कि 2017 अक्टूबर के महीने में एक्यूआई का औसत 284 रहा था। वहीं 2018 में यह 267 रहा, 2019 में 234, 2020 में 265 और पिछले एक महीने के दौरान एक्यूआई का औसत स्तर 173 है। बारिश और दिल्ली सरकार के साथ मिलकर प्रदूषण के खिलाफ युद्ध में लोगों की सहभागिता से यह हुआ है। गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के अंदर वाहनों के प्रदूषण को रोकने के लिए रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान शुरू किया है। विभिन्न चौराहों पर दिल्ली सरकार के मंत्रियों और विधायकों और आरडब्ल्यूए की तरफ से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस बात की खुशी है कि जनता की तरफ से भी इस अभियान में स्वैच्छिक सहयोग मिल रहा है और लोग सहयोग कर रहे हैं। साथ ही इस मुहिम से युवाओं को जोड़ने के लिए ऑनलाइन चैटबॉट लांच किया है, जिसमें आज दिल्ली के हजारों युवा प्रदूषण के खिलाफ मुहिम में लोगों को जागरूक कर रहे हैं। मंत्री ने कहा कि अभी तक पूरी दिल्ली के अंदर लगभग 1700 एकड़ से अधिक खेतों में बायो डीं-कंपोजर छिड़काव किया जा चुका है। उम्मीद है कि डि-कंपोजर के छिड़काव के काम को 20 नवंबर तक पूरा कर लेंगे। गोपाल राय के मुताबिक दिल्ली के सभी थानों में पुलिस की पेट्रोलिंग टीमें बन चुकी हैं, जो काम शुरू कर चुकी है। अब तक 13 हजार किलोग्राम से अधिक अवैध पटाखे बरामद किए जा चुके हैं और 33 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। सभी पुलिस और एसडीएम की टीमों को 24 घंटे पेट्रोलिंग और निगरानी के निर्देश गए हैं। गोपाल राय ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि एक आवश्यक एडवाइजरी जारी होनी होनी चाहिए जिससे हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में पराली जलाने का सिलसिला दिवाली के अवसर पर बंद होना चाहिए। जिससे दिवाली के बाद दमघोंटू माहौल से दिल्ली वालों को बचाया जा सके।