आयकर पोर्टल पर मिलेगा बड़े लेनदेन का स्टेटमेंट…
नई दिल्ली। करदाताओं के सभी लेनदेन की निगरानी और आयकर रिटर्न को आसान बनाने के लिए विभाग ने फॉर्म 26एएस में अतिरिक्त जानकारियां भी शामिल की हैं। करदाता आयकर पोर्टल से लाभांश, म्यूचुअल फंड, विदेश से आए पैसे, प्रतिभूतियों में किए निवेश का भी स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकेंगे। आयकर विभाग ने पिछले महीने करदाताओं के ज्यादा मूल्य वाले अन्य वित्तीय लेनदेन की जानकारियों को भी फॉर्म 26एएस में शामिल कर दिया था। इसे पोर्टल से पीडीएफ के रूप में डाउनलोड किया जा सकता है। करदाता इस जानकारी का इस्तेमाल अपना रिटर्न भरने में कर सकेंगे। साथ ही विभाग को भी सभी वित्तीय लेनदेन पर निगरानी करने में आसानी होगी। फॉर्म डाउनलोड करने के लिए करदाताओं को अपने पैन का इस्तेमाल करना होगा। बजट में वित्तमंत्री ने बताया था कि रिवाइज फॉर्म 26एएस में करदाताओं को टीडीएस और टीसीएस के अलावा भी अन्य जानकारी दी जाएगी।