लखनऊ। राजधानी में शुक्रवार से शुरू हो रहे 56वें डीजीपी सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। तीन दिन चलने वाले इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी 19 नवंबर को शाम लखनऊ पहुंच जाएंगे। वह 20 और 21 नवंबर को डीजीपी सम्मेलन में शिरकत करेंगे। यह कांफ्रेंस हाइब्रिड फॉर्मेट पर आयोजित की जा रही है। इसके तहत लखनऊ के कार्यक्रम में आमंत्रित लोग मौजूद रहेंगे बाकी अन्य 37 स्थानों से वर्चुअली जुड़ेंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख लखनऊ में कार्यक्र्तम उपस्थित रहेंगे जबकि शेष संबंधित लोग आईबी व एसआईबी मुख्यालय के जरिये 37 विभिन्न स्थानों से वर्चुअली हिस्सा लेंगे। सम्मेलन में साइबर अपराध, डेटा गवर्नेंस, आतंकवाद विरोधी चुनौतियों, वामपंथी उग्रवाद, नारकोटिक्स तस्करी में उभरते रुझान व जेल सुधार सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी।