चार जिलों के स्कूलों को अगले आदेश तक हरियाणा सरकार ने किया बंद…
हरियाणा। दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में खराब वायु गुणवत्ता सूचकांक को देखते हुए हरियाणा सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के चार जिलों के स्कूलों को अगले आदेश तक बंद कर दिया हैं। वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के कड़े रुख को देखते हुए गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर जिलों में स्कूलों को तुरंत प्रभाव से बंद करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही एनसीआर के 14 जिलों में वायु प्रदूषण फैलाने वाले निर्माण कार्यों पर भी रोक लगा दी गई है। डीजी सेट का इस्तेमाल भी नहीं किया जा सकेगा। ऊर्जा विभाग को 14 जिलों में निर्बाध बिजली आपूर्ति करने के आदेश दिए गए हैं।