बर्फबारी से हिमाचल में पर्यटन कारोबार को पंख लगने की है उम्मीद
हिमाचल प्रदेश। बर्फबारी से हिमाचल प्रदेश में पर्यटन कारोबार को पंख लगने की उम्मीद है। कोरोना के कारण बीते दो सालों से प्रभावित रहे पर्यटन कारोबार को दिसंबर में रफ्तार मिलने वाली है। पहली बार 14 से 31 दिसंबर तक शिमला के होटलों में 80 फीसदी तक एडवांस बुकिंग हो चुकी है। मौसम विभाग ने दिसंबर में बर्फबारी की संभावना जताई है। बर्फ का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी पहाड़ों का रुख करने वाले हैं। क्रिसमस और न्यू ईयर पर इस साल शिमला और डलहौजी में सौ फीसदी, जबकि मनाली और धर्मशाला में 80 से 90 फीसदी ऑक्यूपेंसी रहने की संभावना है। अगले एक महीने के लिए मनाली के होटलों में 40 फीसदी एडवांस बुकिंग हो चुकी है। धर्मशाला डलहौजी और चायल के होटलों में भी एडवांस बुकिंग तेजी पर है। ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन के महासचिव मनु सूद का कहना है कि दिसंबर में इस साल पर्यटन कारोबार नया रिकॉर्ड छूने वाला है। शिमला में होटलों के 80 फीसदी कमरे एडवांस बुक हैं। आसपास के इलाकों में भी 50 फीसदी बुकिंग हो चुकी है। फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष अश्वनी बांबा का कहना है कि बर्फबारी से हिमाचल में पर्यटन कारोबार को संजीवनी मिलेगी। शिमला, डलहौजी, धर्मशाला, मनाली में रिकॉर्ड टूरिस्ट पहुंचने की उम्मीद है।