नई दिल्ली। शनिवार को सीबीआई के अंतर्गत काम करने वाली संस्था डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस के 64वें फाउंडेशन डे के मौके पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने डीआरआई अधिकारियों से तस्करी जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए तेज कार्रवाई करने का आह्वान किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा क्षमता निर्माण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि क्षमता निर्माण बेहद जरूरी है, ताकि अधिकारी तेजी से खुफिया जानकारी हासिल कर समय पर कार्रवाई को अंजाम दे सकें। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने डीआरआई के अधिकारियों से इस तरह के प्रत्येक मामले में तेजी से तार्किक निष्कर्ष पर पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंन कहा कि इस तरीके से हम तस्करी जैसे आर्थिक अपराधों पर अंकुश लगाने में कामयाब होंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अधिकारियों से कहा कि इस क्षेत्र में आपको बहुत सी खुफिया जानकारियां मिलती रहती हैं, लेकिन समस्या यह करने में होती है कि किस पर कार्रवाई करनी है। क्षमता निर्माण इसलिए जरूरी है, ताकि आप इस बात की पहचान कर सकें कि कौन सी खुफिया सूचना कार्रवाई योग्य है और कौन सी नहीं है।