एलओसी पर आतंकी घुसपैठ को रोकने के लिए सुरक्षा ग्रिड हुआ और मजबूत

जम्मू-कश्मीर। नियंत्रण रेखा पर बर्फबारी से पूर्व आतंकी घुसपैठ की आशंकाओं को देखते हुए सुरक्षा ग्रिड को अत्यधिक मजबूत किया गया है। पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने पुंछ जिले का दौरा कर संवेदनशील इलाकों की सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश जारी किए। इस दौरान कई बैठकों का आयोजन किया गया। डीजीपी के साथ एडीजीपी मुकेश सिंह भी मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक सेना एंव पुलिस अधिकारियों के साथ साझा बैठक में डीजीपी ने आंतरिक सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा की। वहीं घुसपैठ की आशंकाओं को लेकर तैयारी की जानकारी भी ली। डीजीपी दिलबाग सिंह सबसे पहले सुरनकोट के पोठा स्थित रोमियो फोर्स 6 सेक्टर मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने सैन्य एंव पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा हालात पर बैठक की। इसके बाद डीजीपी ने सेना के बींबरगली स्थित 120 ब्रिगेड मुख्यालय में ब्रिगेड कमांडर बिग्रेडियर वीके सलाथिया, ब्रिगेडियर मनदीप सिंह, डीआईजी राजोरी-पुंछ रेंज विवेक गुप्ता समेत अन्य अफसरों के साथ बैठक में सुरक्षा हालात की समीक्षा की। सूत्रों ने बताया कि सिलसिलेवार हुई बैठकों में डीजीपी ने नियंत्रण रेखा पर बर्फबारी से पूर्व की सुरक्षा तैयारियाें की समीक्षा की। इस दौरान आतंकियों की घुसपैठ के सबसे ज्यादा प्रयास होते हैं। बैठक में एसएसपी पुंछ डॉ. विनोद कुमार,16 आरआर के कमांडिंग अफसर आशुतोष, 39 आरआर के कमांडिंग अधिकारी अशोक कुमार, 37 आर आर के कमांडिंग अधिकारी अमृत, एएस पी पुंछ लियाकत चौधरी और एसएसपी राजोरी शीमा कस्बा भी शामिल हुईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *