नई दिल्ली। हमारे पास जितने भी दस्तावेज होते हैं, उनमें पैन कार्ड को सबसे अहम दस्तावेजों में गिना जाता है, क्योंकि इसका इस्तेमाल कई सारी जगहों पर किया जाता है। पैन कार्ड का इस्तेमाल बैंक में खाता खोलने से लेकर दफ्तर, स्कूल और कॉलेज में होता है। पैन कार्ड का इस्तेमाल नौकरीपेशा से लेकर बिजनेसमैन तक हर कोई करता है। इसका इस्तेमाल वित्तीय लेन-देन और बैंक से लोन आदि लेने में भी होता है। पैन कार्ड आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है, जो आपको वित्तीय लेन-देन में मदद करता है। हर एक पैन कार्ड धारक का अपना एक यूनिक पैन कार्ड नंबर होता है, जिसमें आपकी सारी जानकारी मौजूद होती है। आमतौर पर पैन कार्ड बनवाने के लिए एक फॉर्म भरा जाता है, जिसके 15 दिनों बाद आपको पैन कार्ड मिल जाता है। लेकिन अब आप घर बैठे अपने ई-पैनकार्ड के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। ई-पैन कार्ड के कई फायदे भी हैं, जैसे- इसके फटने या गुम होने का डर नहीं रहता है। इसके लिए आप इस आसान तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे करें ई-पैन कार्ड के लिए आवेदन:- स्टेप 1:- ई-पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको आवेदन नया पैन कार्ड विकल्प का चयन करना होगा। स्टेप 2:- अब आप फॉर्म 49 ए का चुनाव करके उसे भरें। साथ ही फौरन ई-पैन कार्ड पाने के लिए डिजिटल मोड का चुनाव कीजिए। स्टेप 3:- इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड से जुड़ी हुई जानकारी और डिजिटल साइन से ई-पैन कार्ड प्राप्त हो जाएगा। इसके लिए किसी भी प्रकार की फिजिकल कॉपी की जरूरत नहीं होती है। स्टेप 4:- साथ ही आपको एक नई फोटो के साथ अपने हस्ताक्षर की कॉपी अपलोड करनी होती है और बाकी की जानकारी आपके आधार कार्ड से ही जुड़ जाती है। इसलिए ध्यान रहे कि आधार कार्ड में दी गई सारी जानकारी सही हो।