नई दिल्ली। आरबीआई ने महाराष्ट्र की एक सहकारी बैंक पर बड़ी कार्रवाई की है। केंद्रीय बैंक ने सांगली स्थित सरजेरोदादा नाइक शिराला सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है। एक बयान जारी कर आरबीआई की ओर से कहा गया है कि बुधवार का कारोबारी दिन खत्म होने के बाद आज गुरुवार से इसके बैंकिंग कारोबार पर रोक लगा दी गई है।
सहकारी बैंक पर की गई इस कार्रवाई का कारण बताते हुए बयान में कहा गया है कि सरजेरोदादा नाइक शिराला सहकारी बैंक के पास पर्याप्त पूंजी न होने और कमाई की संभावनाएं कम होने के कारण यह कदम उठाया गया है।
इस संबंध में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में सहकारिता आयुक्त और सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार से भी बैंक को बंद करने और कर्जदारों के लिए एक लिक्विडेटर नियुक्त करने का आदेश जारी करने का अनुरोध किया है।