जम्मू-कश्मीर। गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि, उनका दृढ़ विश्वास है कि श्री अमरनाथ बाबा के आशीर्वाद से यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से पूरी होगी और लोगों की मनोकामनाएं भी बाबा भोले पूरी करेंगे।
अमरनाथ यात्रा गुरुवार को पहलगाम में पारंपरिक नुनवान आधार शिविर और छोटे मार्ग बालटाल शिविर से शुरू हुई। यह यात्रा 43 दिनों तक चलने वाली है। कोरोना महामारी के चलते दो साल तक यात्रा नहीं हो पाई थी।
एलजी सिन्हा ने कहा कि देशभर से तीर्थयात्री बाबा के दर्शन के लिए आ रहे हैं। उनका दृढ़ विश्वास है कि अमरनाथ गुफा में दर्शन करने के बाद हर तीर्थयात्री खुश होकर वापस लौटेगा और उम्मीद है कि सभी की प्रार्थना स्वीकार की जाएगी। एलजी मनोज सिन्हा ने यह भी कहा कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर और पूरे देश के विकास, शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की है।