कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता

नई दिल्‍ली। एक बार फिर से  देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में वृद्धि ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,52,200 हो गई है जो कि शनिवार की तुलना में 2100 अधिक है। वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना के 20,279 नए केस सामने आए हैं और 18,143 लोग स्वस्थ भी हुए। इस दौरान 36 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई।

दिल्ली में कोरोना के मामले:-
बीते 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 738 नए मामले सामने आए हैं और एक मरीज की मौत हो गई है। वहीं संक्रमण दर 5.04 फीसदी हो गई है। दिल्ली में महामारी की शुरुआत से अब तक संक्रमण के 19,47,763 मामले सामने आ चुके हैं और 26,299 मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में शहर में कोविड के 2,489 मरीज उपचाराधीन हैं।

मुंबई में कोरोना के 266 नए मामले:-
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बीते 24 घंटों में कोरोना के 266 मामले सामने आए हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई। वहीं शहर में संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर अब 11.22 लाख हो गई है, जबकि अब तक 16 हजार 638 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना के बीते पांच दिनों के आंकड़े
24 जुलाई- 20,279
23 जुलाई- 21,411
22 जुलाई- 21,880
21 जुलाई- 21,566
20 जुलाई- 20,557

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *