हेल्थ। अधिक ठंडी अक्सर लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। सर्दियों के दिनों बहुत सी स्वास्थ्य समस्याएं पनपने लगती हैं, जैसे कि फ्रास्टबाइट, हाइपोथर्मिया आदि। फ्रास्टबाइट में अक्सर कान, नाक, गाल, ठोड़ी, हाथ और पैर की उंगलियों में सूजन और खुजली की समस्या हो सकती है। गंभीर स्थिति में कई बार स्किन में फफोले और काली पड़ सकती है। जबकि हाइपोथर्मिया की स्थिति तब होती है जब शरीर का तापमान 95 फॉरेनहाइट से कम हो जाता है।
हाइपोथर्मिया में कपकपी, थकान, अधिक यूरिन और चक्कर आ सकते हैं। यदि इसका इलाज जल्दी नहीं किया जाए तो व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है। इसके अलावा दिल संबंधी परेशानी हार्ट अटैक का खतरा , हाई बीपी जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं। सर्दी के मौसम में कई गंभीर हेल्थ प्रॉब्लम्स हो सकती हैं। जो साइलेंट किलर का काम कर सकती हैं। इसलिए इस मौसम में बॉडी को वॉर्म रखने का प्रयास करें। तो चलिए जानते हैं कि बॉडी को वॉर्म कैसे करें?
–कई परतें पहनें– स्वास्थ्य विशेषज्ञ के मुताबिक हल्के और गर्म कपड़ों की कई परतें पहनें ताकि बॉडी को वॉर्म कर सके। ढीले-ढाले कपड़े तंग फिटिंग वाले कपड़ों की तुलना में गर्म हवा को बेहतर तरीके से पकड़ते हैं।
–फेस और हेड को ढकें – स्किन की सुरक्षा के लिए अपने हेड और फेस को कैप और स्कार्फ या मास्क से ढक कर रखे। आंखों की सुरक्षा के लिए चश्मा पहनें।
–बूट्स पहनें – सर्दी के मौसम में पैरों को ठंड से बचाने के लिए हाई बूट्स पहनें।
–हीटर का प्रयोग करें – बॉडी को वॉर्म रखने के लिए हीटर का प्रयोग कर सकते हैं। रूम हीटर का टेम्प्रेचर सामान्य रखना जरूरी है। अधिक वॉर्म टेम्प्रेचर स्किन को ड्राई बना सकता है।
–गर्म चीजें पिएं– सर्दी के मौसम में बॉडी को वॉर्म रखने के लिए गर्म चीजें जैसे-टी, कॉफी, ग्रीन टी या हर्बल टी का सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा हाईफैटी फूड भी बॉडी को गर्माहट प्रदान कर सकता है।
सर्दी के मौसम में कई गंभीर हेल्थ प्रॉब्लम्स हो सकती हैं। जो साइलेंट किलर का काम कर सकती हैं. इसलिए इस मौसम में बॉडी को वॉर्म रखने का प्रयास करें।