मेष- मेष राशि के लोगों को सफलता हासिल करने के लिए कार्यों को ऊर्जा के साथ करना होगा, तभी उन्हें कर्मक्षेत्र में जीत हासिल हो सकेगी. रिटेल व्यापारी यदि थोक का काम करने के लिए विचार बना रहे हैं तो वह अभी से सारी कागजी कार्यवाही तैयार कर लें, जिससे बाद में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो. प्रेम संबंध से जुड़े युवाओं को अपने पार्टनर पर पूरा भरोसा करना होगा. किसी तीसरे की बातों में आकर अपने रिश्ते को कमजोर न पड़ने दें. घर में मेहमानों का आना जाना हो सकता है, जिसकी वजह से आज आपको घर में समय देना होगा. जितना हो सके, सादा आहार लेने की कोशिश करें. तले-भुने खाने से परहेज करें, क्योंकि चेस्ट में जलन की समस्या को लेकर परेशान रह सकते हैं.
वृष- इस राशि के विदेशी कंपनी में जॉब करने वाले लोगों को पहले से ज्यादा एक्टिव रहने की सलाह दी जाती है, तभी उनके करियर की ग्रोथ संभव है. व्यापारियों को गलत फैसले के चलते नुकसान उठाना पड़ सकता है, इसलिए व्यापारिक फैसले लेने में किसी भी तरह की जल्दबाजी मत करें. युवा मेहनत करने से तनिक भी पीछे न हटें, परिश्रम का परिणाम जल्द और सकारात्मक मिलेगा. आक्रोश में आकर परिवार के सदस्यों को कटु वचन न बोले, जिससे उनके दिल को आघात चोट पहुंचे. स्किन एलर्जी समस्याओं से परेशान हो सकते हैं, इसलिए डॉक्टरी सलाह के बिना क्रीम और दवा लेने से परहेज करना होगा.
मिथुन- मिथुन राशि के सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत लोगों को कार्य पूर्ति की लिए दिन रात एक करना पड़ेगा, मेहनत जाया नहीं जाएगी. इसका सकारात्मक परिणाम आपको निश्चित मिलेगा. व्यापारी वर्ग अगर लोन लेने का विचार बना रहे हैं, तो वर्तमान स्थिति को देखते हुए इससे बचना होगा. लोन में लिया गया पैसा भविष्य के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. आज के दिन की व्यस्तता युवाओं की कड़ी परीक्षा लेने वाली है, लेकिन मेहनत से आपको तनिक भी घबराना नहीं है. घर के सबसे उम्रदराज पुरुष के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, क्योंकि अचानक से उनके स्वास्थ्य में गिरावट आने की आशंका है.जिन लोगों को डायबिटीज की दिक्कत है उन लोगों को शुगर कंट्रोल पर खास ध्यान देना होगा, जिसके लिए उन्हें खानपान व मीठे पर संतुलन रखना चाहिए.
कर्क- इस राशि के नौकरीपेशा लोग बॉस और वरिष्ठजनों से विनम्रता से बर्ताव करें, उनके साथ रूखा रवैया अपनाना आपको भारी पड़ सकता है. आज के दिन व्यापारियों को नेटवर्क बढ़ाने पर खास ध्यान देना होगा, व्यापारिक संबंध बढ़ने पर ही व्यापार का विस्तार भी अच्छे से हो पाएगा. युवा अपने करियर से संबंधित निर्णय लेते समय किसी के बहकावे में न आए, उनका दिल जिस बात के लिए हां कहे उन्हें सिर्फ वही काम करना चाहिए. जीवनसाथी का अगर वजन अधिक है तो उन्हें वजन कम करने की सलाह दें, वजन कम करने के लिए जिम, वॉकिंग और बैलेंस डाइट का सहारा ले. हेल्थ को लेकर आज योग, ध्यान और संतुलित खानपान को अपनाना चाहिए.
सिंह- सिंह राशि के लोगों के काम में वृद्धि हो सकती है, जिसे पूरा करना आज आपका टारगेट रहेगा. व्यापार करने वालों को पूंजी निवेश बढ़ाकर अच्छा मुनाफा कमाने का यह उपयुक्त समय है. युवा आज के दिन जो भी काम करे उसे पूरे आत्मविश्वास के साथ करें, क्योंकि मन के हारे हार है और मन के जीते जीत. सुबह शाम दोनों समय पूरे परिवार के साथ गणेश जी की मंगल आरती करें. शारीरिक फिटनेस का खास ध्यान रखना होगा, शारीरिक तौर पर फिट रहने के लिए व्यायाम को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं.
कन्या- इस राशि के लोग असफलता से निराश न हो. इस बार कर्मक्षेत्र में नई ऊर्जा के साथ पुनः कार्य करें, भविष्य में सफलता की पूर्ण संभावनाए है. आज के दिन व्यापारियों के लिए बहुत अच्छा जाने वाला है, व्यापार को बढ़ाने के लिए आप जो प्रयास करेंगे, उसमें सफलता मिलेगी. युवा मुश्किल कार्यों को भी आसानी से पूरा कर पाने में सफल होंगे, कठिन कामों को ही इस समय हाथ में लें. शाम को घर जाने से पहले बच्चों के लिए कुछ गिफ्ट या मीठा लेकर जरूर जाएं. गिफ्ट पाकर वह बहुत खुश हो जाएंगे. अनावश्यक क्रोध आने से बीपी की समस्या बढ़ सकती है जिससे सेहत में गिरावट आने की आशंका है, इसलिए अनावश्यक क्रोध करने से बचें.
तुला- तुला राशि के लोगों को काम करते समय अफसरों से गाइडेंस मिल सकती है, ऐसे में उनके साथ मेल-मिलाप बनाए रखने की कोशिश करें. व्यापारी वर्ग को नेटवर्क को बढ़ाते हुए व्यापार को पहले जैसी गति में लाना होगा. प्रेमी युगल विश्वास की डोर कमजोर न पड़ने दें, शंका के कारण रिश्ता टूटने का भय है. सबका साथ मिलने से शाम को घर का माहौल हंसी मजाक वाला बनेगा, जिससे घर में शांति और सौहार्द का माहौल रहेगा. सेहत को देखते हुए काम और आराम के बीच में बैलेंस बना कर चलना होगा.
वृश्चिक- इस राशि के लोगों के हुनर और सटीक काम के निष्पादन के कारण कार्यस्थल पर आपका सम्मान बढ़ता नजर आ रहा है. ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करने वाले व्यापारियों को लाभ प्राप्त होगा, तो वहीं दूसरी ओर अपने पुराने अनुभवों से रुके हुए कार्य बना पाएंगे. परीक्षा का समय नजदीक आ गया है, बेहतर परिणाम पाने के लिए विद्यार्थियों को कठोर परिश्रम जारी रखना होगा. घर की महिलाओं को सामाजिक क्षेत्र में भी पहचान बनाने का मौका प्राप्त होगा, हाथ में आए इस तरह के अवसर का जमकर फायदा उठाए. स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट रहना होगा. अचानक से शारीरिक कष्ट बढ़ सकता है, पैरों में दर्द भी रहने की आशंका है.
धनु- धनु राशि के लोगों के कर्मक्षेत्र में अधीनस्थ व कर्मचारियों से सम्बन्ध प्रगाढ़ होंगे. व्यापारी यदि निवेश के लिए सोच रहे थे तो आज का दिन उपयुक्त है, आज के दिन निवेश करने से काफी अच्छा लाभ प्राप्त होगा. युवा ऐसे लोगों को धन्यवाद कहें जो लोग आपकी मदद के लिए सदैव तत्पर रहते हैं. संतान के बिगड़े व्यवहार को देखकर उसकी पढ़ाई और करियर को लेकर थोड़े चिंतित हो सकते हैं. हाई बीपी की समस्या आपको पहले से है तो उस पर विशेष ध्यान दें.
मकर- इस राशि के सरकारी विभाग में नौकरी करने वाले जो लोग प्रमोशन की चाह रख रहें है, उन्हें अपने प्रयासों को बढ़ाना होगा. व्यापारिक मामलों में स्थितियां लगभग सामान्य दिख रही है, इसलिए आज का दिन व्यापारियों के लिए सामान्य है. युवा दिन का सदुपयोग करते हुए एक अच्छी जीवन शक्ति और स्वास्थ्य का आनंद लें. घर के आस-पास धार्मिक समारोह हो तो उसमें अपनी ओर से आर्थिक और श्रम दोनों का दान करना चाहिए. लंच और डिनर के बाद वॉक जरूर करें, इसके साथ ही हल्का और सुपाच्य भोजन भी जरूर करें अन्यथा गैस्ट्रिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
कुंभ- कुंभ राशि के लोग यदि कार्यस्थल पर टीम की अगुवाई कर रहे हैं तो अधीनस्थों पर गुस्सा करने से बचें. पार्टनरशिप में व्यापार करने वाले व्यापारियों को साझेदार पर भरोसा करना होगा. अविश्वास दिखाने पर वह पार्टनरशिप को खत्म कर सकते हैं. युवा ओवर कॉन्फिडेंस में आकर किसी को अपशब्द न बोले, अन्यथा आपकी छवि खराब हो सकती है. पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता होने पर अनावश्यक ही लोगों पर क्रोध आ सकता है, क्रोध पर नियंत्रण करें. आज का दिन स्वास्थ्य की दृष्टि से सामान्य है, लेकिन सेहत सामान्य होने पर लापरवाही करना तनिक भी ठीक नहीं है.
मीन- इस राशि के लोगों को ऑफिशियल कार्यों को पूरा करने के लिए तनाव लेने की बजाय आनंद लेते हुआ कार्य को निपटाना होगा. सकारात्मक ग्रहों की स्थिति व्यापारियों के फेवर में है, जिस कारण व्यापार करने वालों को वृद्धि एवं मुनाफा प्राप्त हो सकता है. युवाओं को रिश्तों की अहमियत को समझना होगा. करीबी रिश्तों के साथ तालमेल बनाकर चलें. सगे संबंधियों के साथ रिश्तों में पारदर्शिता रखना आपके लिए आवश्यक है. दवा और परहेज करने में किसी तरह की लापरवाही न बरतें, वरना पुराने रोग बढ़ सकते हैं.