वाराणसी। आदर्श सांसद खेल स्पर्धा खेलो बनारस के विजेता खिलाड़ियों से पीएम नरेंद्र मोदी मुलाकात कर सकते हैं। इसे लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। विजेता खिलाड़ियों और टीम की सूची तैयार की जा रही है।
चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन 24 मार्च को पीएम मोदी के आगमन पर परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के अलावा खेलो बनारस की जिला स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात का भी कार्यक्रम होगा। वर्ष 2022 के खेलो बनारस में जिला स्तर पर नौ खेल कुश्ती, कबड्डी, वालीबॉल, खोखो, एथलेटिक्स, भारोत्तोलन, चिनअप, पुशअप और रोप स्कीपिंग प्रतियोगिता में करीब 500 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इसमें 84 खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान हासिल किया। इनमें बेहतर खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है। पीएम मोदी से मुलाकात करने वाले खिलाड़ियों को खास तरह का किट तैयार किया जा रहा है। इसे पहनकर खिलाड़ी पीएम से मुलाकात करेंगे।
उत्साहित हैं खिलाड़ी :-
खेलो बनारस के 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में दोहरी जीत दर्ज करने वाली चिरईगांव की नैंसी राय, 800 और 1500 मीटर में चोलापुर की चैंपियन गुड़िया यादव ने बताया कि वो पीएम मोदी से मुलाकात करने के लिए काफी उत्साहित हैं।