<meta name="keywords" content="Sarkari Naukri 2023, CPRI Recruitment 2023, Central Power Research Institute, ITI Jobs, ITI Bharti, Graduate Jobs, cpri.res.in, CPRI Jobs, CPRI Bharti, Govt Jobs, Latest Govt Jobs, Govt Jobs 2023, Central Govt Jobs"">

ITI से लेकर ग्रेजुएट के‍ लिए नौकरी का सुनहरा अवसर, 1.12 लाख होगी सैलरी

CPRI केंद्रिय पावर रिसर्च इंस्टीट्यूट ने इंजीनियरिंग ऑफिसर, टेक्नीशियन, असिस्टेंट और कई अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। भर्ती के लिए फॉर्म केवल ऑनलाइन जमा किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन करने तिथि 24 मार्च 2023 से 14 अप्रैल 2023 तक है। इस वर्ष कुल 99 रिक्तियां भरी जाएगी। आवेदन CPRI की आधिकारिक वेबसाइट cpri.res.in के माध्यम से ऑनलाइन भरे जाएगे।

CPRI के लिए वाली आवश्यक तिथियां
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि- 24 मार्च
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 14 अप्रैल

CPRI के लिए जरूर योग्यता
तकनीशियन ग्रेड 1- इलेक्ट्रिकल में आईटीआई ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए।
इंजीनियरिंग अधिकारी जीआर 1- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग / मैकेनिकल इंजीनियरिंग / सिविल इंजीनियरिंग में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में प्रथम श्रेणी में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। तथा साथ ही  वर्ष 2021 या 2022 या 2023 का वैध GATE Score होना चाहिए।
असिस्टेंट ग्रेड II- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी के साथ बीए / बीएससी। / B.Com/ BBA / BBM / BCA की डिग्री होनी चाहिए और बेसिक कंप्यूटर कोर्स (BCC) में न्यूनतम ग्रेड-B सर्टिफिकेट, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) द्वारा होना चाहिए।

आयु सीमा
अलग-अलग पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग है। सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा छूट दिया जाएगा।

पदों की संख्या
तकनीशियन- 24 पद
इंजीनियरिंग अधिकारी जीआर 1- 40 पद
असिस्टेंट ग्रेड 2- 18 पद
इंजीनियरिंग असिस्टेंट- 13 पद
साइंटिफिक असिस्टेंट- 4 पद
कुल पदों की संख्या- 99

आवेदन शुल्क
इंजीनियरिंग ऑफिसर Gr.1, साइंटिफिक असिस्टेंट, इंजीनियरिंग असिस्टेंट के लिए आवेदन शुल्क – 1000 रुपये
तकनीशियन Gr.1, असिस्टेंट Gr. II पदों की लिए आवेदन शुल्क- 500/- रुपये
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूबीडी/भूतपूर्व सैनिक/महिला उम्मीदवारों और CPRI विभागीय उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.

CPRI में मिलेगी सैलरी
तकनीशियन- लेवल – 2 रु. 19,900– 63,200 रुपये
इंजीनियरिंग अधिकारी जीआर 1- लेवल – 7 रु. 44,900 – 1,42,400 रुपये
असिस्टेंट ग्रेड 2- लेवल – 4 रु. 25,500 – 81,100 रुपये
इंजीनियरिंग असिस्टेंट- लेवल – 6 रु. 35,400 – 1,12,400 रुपये
साइंटिफिक असिस्टेंट- लेवल – 6 रु. 35,400 – 1,12,400 रुपये

CPRI Recruitment के लिए चयन प्रक्रिया
इंजीनियरिंग ऑफिसर ग्रेड 1 के लिए चयन वर्ष 2021/2022/2023 के वैध गेट स्कोर पर आधारित है। अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित टेस्ट और ट्रेड टेस्ट / स्किल टेस्ट में उपस्थित होना होगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *