KVS एडमिशन 2023। केंद्रीय विद्यालय संगठन, KVS ने देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रजिस्ट्रेशन 27 मार्च से सुबह 10 बजे से शुरू हो गया है। जिसके बाद अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 अप्रैल तक चलेगी। एडमिशन के लिए बच्चे की न्यूनतम आयु 6 साल होनी चाहिए। आयु की गणना 31 मार्च 2023 के आधार पर की जाएगी। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद पहली प्रोविजनल लिस्ट 20 अप्रैल को जारी की जाएगी। तथा एडमिशन 21 अप्रैल से शुरू होंगा। यदि सीटें खाली रहती हैं, तो दूसरे और तीसरे राउंड की लिस्ट 28 अप्रैल और 4 मई को जारी की जाएगी।
जबकि इसके अतिरिक्त कक्षा 11वीं को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 अप्रैल से 12 अप्रैल तक ऑफलाइन मोड चलेगी।
कैसे करें आनलाइन रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं.
- अब होम पेज भर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- मांगी गई जानकारी दर्ज कर, रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
- अब क्रेडेंशियल्स के माध्यम से लॉगिन करें और एडमिशन फॉर्म भरें.
- इसके बाद संबंधित दस्तावेज अपलोड कर सबमिट करें.
- आवेदन पत्र भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करके रख लें.