IB Recruitment 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो में ऑफिसर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

IB Recruitment 2023: गृह मंत्रालय के अंतर्गत इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी  पाने का सुनहरा अवसर है। गृह मंत्रालय ने इंटेलिनेंस ब्‍यूरों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते है वो इसके आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in  पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। गृह मंत्रालय के इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 3 जून से ही प्रारंभ हुई है जो 23 जून तक चलेगी। इस भर्ती के माध्‍यम से कुल 797 खाली पदों को भरा जाएगा।

आवश्‍यक तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 3 जून
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 23 जून
आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि- 27 जून

आयुसीमा
जो भी उम्‍मीदवार जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर के पदों पर आवेदन करना चाहते है। उनकी  आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाती है।

शैक्षिक योग्यता
जो भी उम्‍मीदवार जूनियर इंटेलिजेसी ऑफिसर के पदों पर आवेदन करना चाहते है उनके पास  किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स, दूरसंचार, या कंप्यूटर साइंस जैसे क्षेत्रों में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए या इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, फिजिक्स, मैथ जैसे स्पेशलिस्ट विषयों के साथ साइंस में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।

पदों की संख्‍या

कुल पदों की संख्‍या – 797
यूआर (अनारक्षित)- 325 पद
EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग)- 79 पद
OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग)- 215 पद
SC (अनुसूचित जाति)- 119 पद
ST (अनुसूचित जनजाति)- 59 पद
कुल – 797 पद

आवेदन शुल्‍क

इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य और OBC श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को 450 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि SC, ST और भूतपूर्व सैनिकों को शुल्क से छूट दी गई है।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *