News Delhi: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में गुरुवार सुनवाई हुई। कोर्ट के मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने यह मामला एमपी एमएलए मामलों की सुनवाई करने वाली एसीएमएम की अदालत को सौंपा। अब इस मामले में 27 जून को सुनवाई होगी।
मालूम हो कि एसीएमएम ने मामले में अदालत की निगरानी में जांच की मांग करने वाले पहलवानों द्वारा दायर आवेदन पर सुनवाई की थी। कोर्ट ने इस मामले पर स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी। अर्जी पर सुनवाई के लिए पहले से ही 27 जून की तारीख तय है।
आपको बता दें कि भारतीय ओलंपिक संघ ने कुश्ती महासंघ के चुनाव की तारीखों में बदलाव किया। पहले छह जुलाई को कुश्ती महासंघ का चुनाव होना था, लेकिन अब कुश्ती महासंघ का चुनाव 11 जुलाई को आयोजित किया जाएगा।