Gorakhpur news: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में शामिल होने के लिए गोरखपुर आ रहे है। यहां पीएम मोदी गीता के महत्व और गीता प्रेस की उपलब्धियों पर अपने विचार को रखेंगे। बता दें कि गीता प्रेस के आयोजन में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके साथ ही 693 करोड़ रुपये की लागत वाली रेलवे स्टेशन की रिमॉडलिंग परियोजना का भी शिलान्यास करेंगे।
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी गीता प्रेस में राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के साथ लीला चित्र मंदिर का अवलोकन करेंगे। इसके साथ ही श्री शिव महापुराण के आर्ट पेपर पर प्रकाशित रंगीन चित्रमय विशिष्ट अंक का विमोचन भी करेगें। प्रधानमंत्री उपस्थित विशिष्ट अतिथियों को गीता का महत्व बताएंगे।
बता दें कि गीता प्रेस के कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। वहां वह गोरखपुर से श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या होकर लखनऊ तक पहली बार जाने वाली तीव्र गति व अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को अपराह्न 3:40 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
इसके बाद हाईटेक, आधुनिकता और विरासत का संगम बनने जा रहे 693 करोड़ रुपये लागत वाले रेलवे स्टेशन रिमॉडलिंग प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। इस परियोजना से गोरखनाथ मंदिर, गीता प्रेस का अक्स लिए स्टेशन अंदर से एयरपोर्ट और शॉपिंग मॉल जैसी सुविधाओं से युक्त होगा। गोरक्षवासियों के लिए इस सौगात की शुरुआत करके प्रधानमंत्री करीब 3:55 बजे वाराणसी के लिए एयरपोर्ट निकल जाएंगे।