Share Market: कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत हरे निशान पर हुई। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में मजबूती दिखी। आज सेंसेक्स 254.48 अंकों की मजबूती के साथ 65,598.65 अंकों के लेवल पर ओपेन हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी में 19,427.10 के लेवल पर ट्रेड की शुरुआत हुई। फिलहाल सेंसेक्स 346.89 (0.53%) अंक उछलकर 65,691.06 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि निफ्टी 97.70 (0.5%) अंकों की मजबूती के साथ 19,453.60 अंकों के लेवल पर कारोबार करते दिख रहा है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी के अधिकत इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार करते दिखे। निफ्टी बैंक 159.05 (0.35%) अंकों की मजबूती के साथ 45,019.90 अंकों के लेवल पर ट्रेड करता दिखा। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 18 पैसे की मजबूती के साथ 82.41 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।