france: पीएम मोदी के फ्रांस दौरे पर BoAT के सीईओ ने जताई खुशी, कहा- दुनिया के साथ मजबूती से खड़ा है भारत

Pm modi france visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते दिनों फ्रांस के दो दिवसीय दौरे पर थे। जहां उन्‍हे फ्रांस के सर्वोच्‍च सम्‍मान से सम्‍मा‍नित किया गया। वहीं पीएम मोदी फ्रांस के बैस्टिल डे परेड में भी शामिल हुए। इस दौरान एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के रूप में बोट (BoAT) के सीईओ और सह-संथापक अमन गुप्ता को भी आमंत्रित किया गया था।

जहां अमन गुप्‍ता ने पीएम मोदी के इस दौरे का विस्तृत वर्णन देते हुए बताया कि उन्होंने शुक्रवार को इंडो-फ्रेंच सीईओ फोरम में मेक इन इंडिया और भारतीय स्टार्ट अप के बारे में बातचीत की। उन्होंने कहा, ‘इस दौरे पर मुझे फ्रांसीसी मंत्रियों और कॉरपोरेट्स से भी मिलने का और लोवर में एक राजकीय रात्रिभोज में शामिल होने का मौका मिला।’

बोट के सीईओ ने की पीएम मोदी की सराहना

बोट के सीईओ अमन गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि पीएम मोदी के साथ राजकीय यात्रा पर हमेशा दूसरी और तीसरी पीढ़ी के उद्यमियों को देखा जाता था, लेकिन अब उनके जैसे  नए उद्यमियों को भी राजकीय यात्रा के दौरान आमंत्रित किया जा रहा है, जो कि उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

बोट के सीईओ ने साझा किया अपना अनुभव

फ्रांस दौरे पर अपने अनुभव को साझा करते हुए अमन ने एक ट्वीट किया। उन्होंने कहा, ‘फ्रांसीसी राष्ट्रीय दिवस समारोह के हिस्से के रूप में मैंने बैस्टिल डे परेड भी देखा। मोदी जी को यहां सम्मानित अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था।’  जब भारतीय दल ने सारे जहां से अच्छा बजाया, तब मेरा दिल खुशी से भर आया, यह पल गौरव भरा था। हम अब एक ऐसे युग में प्रवेश कर चुके हैं, जहां भारत दुनिया के साथ मजबूती के साथ खड़ा है। आइए आने वाले दिनों में भारत को और भी मजबूत करने के लिए मिलकर काम करें।’

जय हिंद के साथ खत्‍म किया ट्वीट

इसी क्रम में आपको बता दें कि बोट के सीईओं अमन गुप्ता ने जय हिंद के साथ अपने इस ट्विट को खत्म किया। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा को समाप्त करने के बाद आज दिन शनिवार को यूएई के लिए रवाना हो गए है।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *