Lucknow: उत्तर प्रदेश की सरकार अपने प्रदेश के विकास की रफ्तार को तेज करने में लगातार जुटी हुई है। इसके लिए योगी सरकार प्रदेश के 7 शहरों में नई टाउनशिप के लिए 1000 करोड़ के प्रस्ताव को कैबिनेट में मंजूरी देगी। इसके अलावा शासन ने डिफेंस कॉरिडोर के डेवलप के लिए 742 करोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के सात शहरों गोरखपुर, चित्रकूट, अलीगढ़, आगरा, कानपुर, बुलंदशहर और बरेली में नई टाउनशिप विकसित की जाएगी। यह टाउनशिप सीएम शहरी विस्तारीकरण प्रोत्साहन योजना के तहत बसाई जाएगी। बताया जा रहा है कि इसके लिए कैबिनेट बैठक में 1000 करोड़ रुपए की राशि जारी करने के प्रस्ताव पर मुहर लगेगी। जबकि डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के विकास पर 742 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे। औद्योगिक विकास विभाग ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। नए टाउनशिप को विकसित करने के लिए योगी सरकार 4000 करोड़ रुपये की राशि सीड कैपिटल के रूप में देगी। बाकी की राशि संबंधित विकास प्राधिकरण और आवास विकास परिषद द्वारा किया जाएगा।
गौरतलब है कि इस प्रस्ताव के लिए कुल 9 विकास प्राधिकरणों ने आवेदन किया गया था। लेकिन मेरठ और झांसी का प्रस्ताव कसौटी पर खरा नहीं उतरा। शासन के आवास विभाग की स्वीकृति एवं निगरानी समिति मेरठ और झांसी को छोड़कर बाकी 7 शहरों के प्रस्तावों को राशि आवंटित किए जाने की संस्तुति कर दी है।