BJP Parliamentary meeting: संसद में चल रहे मानसून सत्र के दौरान हर रोज विपक्ष के हंगामें के भेट चढ रही है। विपक्ष के हंगामें को देखते हुए दोनों सदनों को स्थगित किया जा रहा है। आपको बता दें कि संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से ही शुरू है जो कि 11 अगस्त तक चलेगा। ऐसे में ही आज भी सदन में हंगामा होने के आसार बताए जा रहे है।
हालांकि, संसद में जारी गतिरोध के दौरान मंगलवार को भाजपा के संसदीय दल की बैठक हुई। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिस्सा लिया। बैठक के दौरान पीएम मोदी अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर हमला किया। प्रधानमंत्री ने विपक्ष के नए नाम INDIA पर तंज कसा और कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी में भी इंडिया था और इंडियन मुजाहिदीन में भी इंडियन है लेकिन सिर्फ इंडिया नाम रखने से इंडिया नहीं हो जाता। उन्होंने कहा कि विपक्ष पूरी तरह से दिशा विहीन है।