Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी आने का कार्यक्रम निरस्त हो गया है. प्रधानमंत्री अब कल, 16 मई को लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट आएंगे और सेना के हेलीकॉप्टर से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो जाएंगे.
गुरुवार को Varanasi आएंगे पीएम मोदी
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी का बुधवार की रात में वाराणसी आगमन और रात्रि विश्राम का कार्यक्रम प्रस्तावित था. बाबतपुर एयरपोर्ट से उनका बरेका जाने और ऑफिसर्स गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करने की योजना था. लेकिन, अब प्रधानमंत्री गुरुवार की सुबह एयरपोर्ट आएंगे और वहीं से चुनावी सभा के लिए आजमगढ़ रवाना होंगे.
मालूम हो कि लोकसभा के सातवें और अंतिम चरण में वाराणसी समेत पूर्वांचल की 13 सीटों पर वोटिंग होनी है. इसके अलावा बिहार के बक्सर, सासाराम और आरा सहित आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में भी सातवें चरण में ही वोटिंग होगी.
इन सभी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के वोटर्स से पीएम मोदी रूबरू होंगे. ऐसे में वाराणसी में उनकी आवाजाही और रात्रि विश्राम का सिलसिला आगामी दो हफ्ते तक जारी रहने वाला है. इसके अलावा चुनाव प्रचार समाप्त होने से पहले जनसंपर्क और वोटर्स से संवाद के लिए भी प्रधानमंत्री वाराणसी आएंगे.
ये भी पढ़ें :- Bomb Threat: देशभर में मिल रही धमकियां, श्रीकृष्ण जन्मभूमि की बढ़ाई गई सुरक्षा