Bank Holidays in June 2024 : आज के इस बढ़ती टेक्नोलॉजी के समय में हमारें कई सारे काम ऑनलाइन ही हो जाते हैं. इन्हीं कामों में से एक है बैंक से जुड़े हुए काम. वैसे तो बैंक के भी कई सारे काम ऑनलाइन ही हो जाते हैं, लेकिन फिर भी कुछ ऐसे में काम होते है जिन्हें निपटानें के लिए हमे बैंक जाने की जरूरत पड़ती है, जैसे- बैंक खाता खुलवाने, लोन लेने आदि.
ऐसे में यदि आपका भी कोई काम है, जिसके लिए आपको बैंक जाना है, तो आपको सबसे पहले बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays) की लिस्ट देख लेनी चाहिए. इससे आपका समय भी नुकसान नहीं होगा, और समय से आपका काम भी पूरा हो जाएगा. तो चलिए जानते है कि जून 2024 में किस किस दिन बैंकों की छुट्टियां रहने वाली है.
Bank Holidays: जून में इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक
- 2 जून – इस दिन रविवार होने के चलते सभी बैंकों का साप्ताहिक अवकाश (Bank Holidays) रहेगा.
- 8 जून – आठ जून को दूसरे शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
- 9 जून – जबकि रविवार होने के कारण बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
- 15 जून – इस दिन YMA-डे यानी राजा संक्रांति होने के कारण भुवनेश्वर और आइजॉल जोन में बैंक बंद रहेंगे.
- 16 जून – 16 जून को रविवार होने के कारण बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
- 17 जून – इस दिन बकरीद होने के चलते करीब-करीब पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
- 18 जून – बकरीद होने के कारण इस दिन जम्मू और श्रीनगर जोन में बैंक बंद रहेंगे.
- 22 जून – 22 जून को महिने का चौथे शनिवार होने के कारण बैंकों का अवकाश रहेगा.
- 23 जून – वहीं, 23 जून को रविवार के चलते बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
- 30 जून – जबकि 30 जून को भी रविवार होने के कारण बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
इसे भी पढ़ें:-Weather: दिल्ली-एनसीआर में तपती गर्मी का प्रकोप, जानिए यूपी बिहार के मौसम का हाल