Bihar Police Bharti 2024: बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान, इस दिन से होगा एग्‍जाम

Bihar Police Bharti Exam Date: बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए तैयारी कर रहे उम्‍मीद्वारों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है. दरअसल, बिहार में पुलिस भर्ती के 21 हजार 391 खाली पदों पर नियुक्ति के लिए रद्द परीक्षा की नई तिथियों का ऐलान कर दिया गया है, जो साम अगस्‍त निर्धारित की गई है. हालांकि इस संबंध में केंद्रीय चयन पर्षद ने सभी जिलाधिकारी को लिखित परीक्षा आयोजन से संबंधित व्यवस्था और परीक्षा संयोजक मनोनीत करने के लिए पत्र भेजा है.

आपको बता दें कि जिला मुख्यालयों के चिह्नित केंद्रों पर 7, 11, 18, 21, 25 व 28 अगस्त को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए करीब 18 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. हालांकि इससे पहले ये परीक्षा 1 अक्टूबर, 2023 को हुई थी, लेकिन पर्चा लीक होने के कारण बाद में इसे रद्द कर दिया गया था.

इस वेबसाइट पर मिलेगी विस्तृत जानकारी

रिपोर्ट के मुताबिक बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को नए सिरे से एडमिट कार्ड जारी किए जाएगे. हालांकि इससे संबंधित विस्तृत जानकारी जल्द ही आयोग की ओर से अपनी वेबसाइट https://www.csbc.bih.nic.in/ पर अपलोड कर दिया जाएगा.

Bihar Police Bharti: ढाई घंटा पहले से मिलेगा प्रवेश

वहीं, जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र के अनुसार, सभी तिथियों को लिखित परीक्षा एकल पाली में होगी, जो दोपहर 12:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक होगी.  जबकि केंद्रों पर अभ्यर्थियों का रिपोर्टिंग टाइम सुबह 9:30 बजे निर्धारित किया गया है.

बता दें कि इस बार निर्धारित तिथि से ढाई घंटा पहले अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश की अनुमति मिलेगी. वहीं, सभी केंद्रों पर वीडियोग्राफी और सीसीटीवी की व्यवस्था की जाएगी. परीक्षा केंद्र पर बरते जाने वाले एहतियात की जानकारी प्रवेश पत्र के साथ अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें-Height Increase Tips: नियमित रूप से बढ़ानी है लंबाई, तो करें ये योगासन,कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा असर


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *