Gold Price on 6th November 2024 : सोने की कीमतों में आज यानी गुरूवार को भी गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसे में सोने का घरेलू वायदा भाव शुरुआती कारोबार में लाल निशान पर ट्रेड करता दिखाई दिया. एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 दिसंबर 2024 की डिलीवरी वाला सोना गुरूवार सुबह 0.29 फीसदी या 225 अंक की गिरावट के साथ 76,430 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता हुआ नजर आया. वैश्विक स्तर पर भी सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई.
चांदी में जबरदस्त मंदी
वहीं, चांदी की कीमतों में भी बुधवार सुबह गिरावट देखने को मिली. हालांकि, सोने की तुलना में चांदी के भाव में अधिक गिरावट दिखने को मिली है. एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुरुआती कारोबार में 5 दिसंबर 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 0.25 प्रतिशत यानी 230 रुपये की गिरावट के साथ 90,590 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी.
सोने के वैश्विक भाव में गिरावट
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक भाव 0.38 प्रतिशत यानी 10.10 डॉलर की गिरावट के साथ 2666.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा. जबकि वहीं गोल्ड स्पॉट 0.01 फीसदी यानी 0.16 डॉलर की मामूली बढ़त के साथ 2659.67 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया.
चांदी की वैश्विक कीमतों में गिरावट
चांदी की वैश्विक कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली. कॉमेक्स पर चांदी 0.40 फीसदी या 0.13 डॉलर की गिरावट के साथ 31.21 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती हुई नजर आई. जबकि चांदी स्पॉट 0.28 प्रतिशत यानी 0.09 डॉलर की गिरावट के साथ 31.09 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता हुआ नजर आया.
इसे भी पढें:-Sensex Opening Bell: गुरूवार को कैसे खुला शेयर बाजार? जानें सेंसेक्स-निफ्टी का हाल