Indian Navy : ITI पास वालों के लिए इंडियन नेवी में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जल्‍द करें आवेदन

Indian Navy Recruitment 2024: अगर आप भी आईटीआई पास है और बेरोजगार हैं, तो आपके लिए यह नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. दरअसल, नेवल डॉकयार्ड विशाखापट्टनम ने अप्रेंटिस के कई पदों पर भर्ती निकाली है. ऐसे में जो उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं, वे इसके आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

इस भर्ती की प्रक्रिया में 275 पदों पर भर्ती की जानी है. बता दें कि इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसकी अंतिम तारीख 2 जनवरी 2025 है, ऐसे में बिना देर किए आप जल्द-जल्द आवेदन कर लें.

Indian Navy Recruitment 2024: जरूरी तारीखें

वहीं, इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 28 फरवरी 2025 को होगी. जबकि इसका रिजल्ट 4 मार्च 2025 को जारी किया जाएगा. वहीं, उम्मीदवारों के ट्रेनिंग की शुरुआत 2 मई 2025 को होगी.

Indian Navy Recruitment 2024: क्वालिफिकेशन

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 10वीं कक्षा 50 फीसदी अंकों पास होनी चाहिए. साथ ही उन्‍हें NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त आईटीआई न्यूनतम 65 प्रतिशत अंकों के साथ पास किया हो. क्‍योंकि बिना मार्कशीट और आईटीआई सर्टिफिकेट के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

क्या होनी चाहिए उम्र सीमा?

मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेनरशिप (एमएसडीई) के अनुसार, ट्रेनिंग के लिए उम्मीदवार की कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है. साथ ही उम्मदवार का जन्म 2 मई 2011 के बाद न हुआ हो.

कितनी मिलेगी स्टाइपेंड?

जिस उम्मीदवार के पास एक वर्षीय आईटीआई पास सर्टिफिकेट होगा उसे हर माह 7,700 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा. जिन उम्मीदवारों के पास 2 वर्षीय आईटीआई सर्टिफिकेट वाले उम्मीदवार को हर माह में 8,050 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा.

इसे भी पढें:-  

EPFO: अब ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, सरकार कर रही बड़े बदलाव की तैयारी


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *