Noida Airport: 9 दिसंबर को नोएडा एयरपोर्ट पर पहली बार उतरेगा विमान, इस दिन से होगा व्यावसायिक विमानों का संचालन

Noida International Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार की सुबह 11 बजें से विमान उड़ाने का ट्रायल होगा. एयरपोर्ट लिमिटेड के अधिकारियों के मुताबिक एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का विमान नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेगा.

कब तक पूरा होगा ट्रायल?

हालांकि इससे पहले विमान डेढ़ से दो घंटे एयरपोर्ट के आसपास उड़ान भी भरेगा. इस दौरान जो डाटा एकत्रित किया जाएगा उसके विश्लेषण के लिए डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) को उपलब्ध कराया जाएगा.

17 अप्रैल से शुरू होगा व्यावसायिक विमानों की उड़ानें

रिपोर्ट के मुताबिक, 15 दिसंबर तक ट्रायल की प्रक्रिया जारी रहेगी. जिसके बाद एयरपोर्ट से कामर्शियल सेवा शुरू करने के लिए डीजीसीए में एरोड्रम के लाइसेंस के लिए आवेदन किया जाएगा. वहीं, यदि यह ट्रायल रन समय रहते हो जाता है, तो नोएडा एयरपोर्ट पर 17 अप्रैल 2025 से व्यावसायिक विमानों की उड़ानें शुरू हो जाएंगी.

तकरीबन पूरा हो चुका है काम

बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए इंटरचेंज का निर्माण लगभग पूरा ही हो चुका है. वहीं, फिनिशिंग का काम पूरा होते ही इंटरचेंज वाहनों के संचालन के लिए तैयार हो जाएगा, लेकिन इंटरचेंज से नोएडा एयरपोर्ट को जोड़ने वाली सड़क और दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे को जोड़ने वाले सड़क का काम अभी पूरा नहीं है.

यमुना एक्सप्रेस वे पर 8 लेन 4 लूप का इंटरचेंज

वहीं, अधिकारियों का दावा है कि एयरपोर्ट के शुरू होते ही सड़क का काम भी पूरा हो जाएगा. इस एयरपोर्ट को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से जोड़ने के लिए यमुना एक्सप्रेस वे पर आठ लेन चार लूप का इंटरचेंज बनाया गया है. वहीं, भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इसका निर्माण किया है. साथ ही दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से छह लेन का 31 किमी लंबा मार्ग इंटरचेंज से जुड़ेगा.

इसे भी पढें:-Farmer Protest: शंभू बॉर्डर पर पुलिस और किसानों के बीच घमासान, दिल्‍ली आने पर अड़े किसान; छोड़े गए आंसू गैस के गोले


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *