Maharashtra Assembly: राहुल नार्वेकर एक बार फिर से महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर चुने गए हैं. सोमवार को निर्विरोध चुनाव में उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा का नया स्पीकर चुना गया. नार्वेकर ने रविवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और दोनों उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार के सामने स्पीकर पद के लिए पर्चा भरा था. इस दौरान महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और चंद्रकांत पाटिल समेत भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे.
वहीं, महाविकास अघाड़ी की ओर से किसी भी विधायक ने इस पद के लिए पर्चा नहीं भरा था. दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महायुति गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला था और अब स्पीकर भी इसी गठबंधन के नेता को चुना गया है.
कोलाबा से विधायक हैं राहुल नार्वेकर
बता दें कि राहुल नार्वेकर महाराष्ट्र की कोलाबा विधानसभा सीट से विधायक हैं. हालांकि इससे पहले वो शिवसेना का हिस्सा थे, लेकिन साल 2014 लोकसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं मिला था, जिसके बाद वो एनसीपी में शामिल हो गए थे. वहीं, अब उन्हें प्रोटेम स्पीकर कालीदास कोलंबकर द्वारा महाराष्ट्र विधानसभा का स्पीकर नियुक्त किया, क्योंकि उनके खिलाफ किसी भी दूसरे नेता ने पर्चा नहीं भरा था. राहुल के पिता भी कोलाबा से नगर निगम पार्षद रहे थे.
पिछले कार्यकाल में भी थे स्पीकर
दरअसल, लगभग ढाई साल तक 14वीं विधानसभा के अध्यक्ष रहे भाजपा नेता नार्वेकर 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में मुंबई की कोलाबा विधानसभा सीट से फिर से चुने गए हैं. वहीं, अब विधानसभा में अध्यक्ष के चुनाव के बाद नई सरकार को सदन में बहुमत साबित करना होगा. इसके बाद राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे.
इसे भी पढें:- केंद्र सरकार ने यूपी को दी बड़ी सौगात, महाकुंभ में प्रयागराज से काशी-अयोध्या तक चलाई जाएगी रिंग रेल