Sensex Opening Bell: गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार ने गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार शुरू किया. इस बीच बीएसई सेंसेक्स 49.38 अंकों की गिरावट के साथ 81,476.76 अंकों पर कारोबार करा दिखा. जबकि एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स 37.35 अंकों की गिरावट के साथ 24,604.45 अंकों पर खुला. इस दौरान सेंसेक्स की 30 में से 14 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले और बाकी की 16 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले
ऐसे में ही निफ्टी की 50 में से 17 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में और 31 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले. जबकि निफ्टी की 2 कंपनियों के शेयर बिना किसी बदलाव के साथ खुले.
हरे निशान में खुले इन कंपनियों के शेयर
आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल जेएसडब्लू स्टील के शेयर सबसे ज्यादा 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले. वहीं, इंडसइंड बैंक के शेयर 0.34 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक 0.26 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.27 प्रतिशत, इंफोसिस 0.27 प्रतिशत, लार्सन एंड टुब्रो 0.23 प्रतिशत, टीसीएस 0.10 प्रतिशत, पावरग्रिड 0.20 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 0.07 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.17 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.10 प्रतिशत, भारती एयरटेल 0.08 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.03 प्रतिशत और टाटा मोटर्स के शेयर 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले.
इसे भी पढें:- Gold Price Today : 80 हजार के पास पहुंचा सोने का भाव, चांदी के कीमतों में भी हुआ बदलाव