न्यू कानपुर सिटी में बनेंगी नोएडा जैसी ऊंची इमारतें, भूखंड विकसित करने की तैयारी में KDA

Kanpur Development Authority: कानपुर शहर के आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) जमीन विस्‍तार करने जा रहा है. ऐसे में कानपुर विकास प्राधिकरण में करीब 80 और गांव जुड़ेंगे, जिसके बाद इन गांव के लोगों को अत्‍याधुनिक सुविधाएं मिल सकेंगी. 

80 गांवों की 20588 हेक्‍टेयर जमीन शामिल 

दरअसल, कानपुर विकास प्राधिकारण में हाईवे, डिफेंस कॉरिडोर और रिंग रोड के आसपास के करीब 80 गांव की 20588 हेक्‍टेयर जमीन शामिल हो गई है. ऐसे में अब यहां पर भी नोएडा जैसी ऊंची-ऊंची इमारतों का निर्माण हो सकेगा. यहां रहने वाले लोगों को अत्‍याधुनिक सुविधाएं भी मिलने लगेंगी. 

केडीए तैयार करेगा नक्‍शा 

कानपुर विकास प्राधिकारण के अधिकारियों के मुताबिक, खुले इलाकों को ऊंचाई में बसाने की तैयारी चल रही है. इन गांवों को केडीए में शामिल करने के लिए कैबिनेट से प्रस्‍ताव भी पास हो गया है. वहीं,  नोटिफि‍केशन जारी होने के बाद जिला पंचायत और केडीए के बीच नक्‍शा पास कराने को लेकर चल रही तनातनी भी समाप्‍त हो जाएगी, जिसके बाद केडीए इन गांवों का नक्‍शा भी पास कर देगा. हालांकि अबतक जिला पंचायत ही नक्‍शा पास करता आया है.

इसे भी पढें:-कल प्रयागराज से PM Modi विश्व को देंगे महाकुंभ का आमंत्रण, 7,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का भी करेंगे लोकार्पण


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *