UP Weather: इस वक्त राजधानी दिल्ली के साथ ही यूपी में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है. सोमवार को बादलों की धूप की तपिश हर रोज की तुलना में कुछ कम रही, तो वहीं, रात के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली, इस दौरान हवा में गलन व ठिठुरन महसूस होने लगी है.
वहीं, मौसम विभाग ने मंगलवार को लखनऊ में दिन के समय में बादल छाए रहने की संभावना जताई है. साथ ही रात के पारे में 3 डिग्री तक की उछाल और दिन के पारे में 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट रहने की उम्मीद है. हालांकि बादलों के बाद भी बारिश की संभावना कम है.
बादलों की आवाजाही बनी रहेगी
वहीं, आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक नए विकसित हुए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण लखनऊ में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. ऐसे में दिन के समय का तापमान भी घटा रहेगा और पारे में उछाल आएगी.
आईएमड़ी के मुताबिक, 26 से 28 के बीच बारिश के साथ ही बादलों की मौजूदगी से दिन के पारे में गिरावट आने की संभावना है, जिससे गलन व ठिठुरन भी बढ़ेगी. हालांकि सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 23.7 डिग्री और रात का तापमान 0.8 डिग्री की गिरावट के साथ 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
लखनऊ की हवा का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को राजधानी के छह वायु प्रदूषण मापक स्टेशनों में से लालबाग की हवा रेड और अलीगंज व तालकटोरा की हवा ऑरेंज श्रेणी में यानी सेहत के लिए खराब देखने को मिली. इसके अलावा, गोमतीनगर, बीबीएयू और कुकरैल की हवा पीली यानी मध्यम श्रेणी में दर्ज हुई.
इसे भी पढें:- Best Christmas Wishes: क्रिसमस पर अपने दोस्तों व प्रियजनों को दें ये खास शुभकामनाएं