Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बुधवार देर रात चाकू से हमला किया गया, जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल, उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. साथ ही ये भी खबर सामने आई है कि सैफ के ऑपरेशन के दौरान घाव से तीन इंच की नुकीली चीज निकाली गई है.
बीच बचाव के दौरान सैफ पर शख्स ने किया हमला
मामले के शुरुआती जांच के मुताबिक, एक अज्ञात शख्स चोरी के इरादे से सैफ के घर में घुसा और इस दौरान उसकी सैफ के नौकरानी से कहा सुनी होने लगी, तभी बीच बचाव में आए अभिनेता पर शख्स ने हमला कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद बांद्रा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. वहीं, सैफ की पत्नी करीना की टीम ने बताया कि घर में सब ठीक हैं.
सैफ के हाथ, रीढ़ की हड्डी और गर्दन पर आई चोट
वहीं, पुलिस के मुताबिक, घटना आधी रात को अभिनेता के बांद्रा स्थित घर पर हुई. हमले के दौरान सैफ के हाथ, रीढ़ की हड्डी और गर्दन पर घाव आए हैं. अस्पताल में सैफ अली खान का अस्पताल में ऑपरेशन चल रहा है. बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान मुंबई के अस्पताल में भर्ती किया गया है.
इसे भी पढें:-खेल महाकुंभ में खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे CM योगी, कई योजनाओं की भी देंगे सौगात