स्व. राधिका देवी स्मृति प्राइज मनी डे-नाईट राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में BLW वाराणसी की टीम ने ट्रॉफी पर किया कब्‍जा

Ghazipur: गाजीपुर के शेरपुर कला में आयोजित प्रथम स्वर्गीय राधिका देवी स्मृति प्राइज मनी डे- नाईट राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शनिवार को दूसरा दिन था, इस दौरान फाइनल मैच बी एल डब्ल्यू वाराणसी और आजमगढ़ की टीम के बीच खेला गया. वही फाइनल मैच चार सेटो में खेला गया जहां बी एल डब्ल्यू वाराणसी की टीम ने अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आजमगढ को 3/1हरा कर मैच को जीत लिया. 

विजेता टीम को किया गया पुरस्‍कृत

वही फाइनल मैच के दौरान दोनों ही टीमों ने अपना पूरा दमखम लगा दिया लेकिन बी एल डब्लू वाराणसी की टीम इस मुकाबले को जीत लिया. दोनों टीमों के द्वारा खेले गए इस फाइनल मैच में दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने खेल का भरपूर आनंद लिया, वहीं पुरस्कार वितरण में प्रमुख रूप से श्री नरेंद्र राय जी समाजसेवी, अभिषेक राय एसडीएम,डॉक्टर राहुल राय, समाजसेवी पूजा राय ने बीएलडब्लू वाराणसी के विजेता टीम को ₹31000 नगद और ट्रॉफी प्रदान किया.

जबकि दूसरे स्थान पर रही आजमगढ़ की टीम को 21000 रुपए के साथ ट्रॉफी दिया गया और आयोजक मंडल ने सभी खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी, इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य लोग व स्थानीय जन मौजूद रहे.

इसे भी पढें:-प्रदेश में छोटे उद्योगियों के लिए खुशखबरी, अब खत्म होगा पूंजी संकट, युवाओं को मिलेगा भरपूर लोन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *