Operation Sindoor: भारतीय सेना ने मचाई तबाही, पाकिस्तान में रिकॉर्डतोड़ बढ़ी महंगाईपहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमला किया था। पाकिस्तान ने भी इस हमले का जवाब देते हुए भारत के कई आर्मी बेस पर मिसाइल, ड्रोन और फाइटर जेट से हमले करके अहम ठिकानों को नष्ट करने का प्रयास किया। मगर भारत ने भी जवाबी में उसके सभी हथियारों को हवा में ही ध्वस्त कर दिया था। ऐसे में पाकिस्तान को 1 अरब डॉलर से भी ज्यादा का नुकसान हुआ है। लिहाजा पहले से ही कर्ज में डूबे पाकिस्तान में महंगाई ने हमला बोल दिया है।
जानकारी के दौरान पाकिस्तान में महंगाई आउट ऑफ़ कंट्रोल हो गई है। 10 मई के बाद से कीमतों में ज़बरदस्त उछाल आया है। जिसके दौरान पाकिस्तान में आटा, दाल, चीनी, तेल और महंगा हो गया है। वर्तमान समय में पाकिस्तान में दूध 150 रुपये लीटर, आटा 120 रुपये किलो, सरसों का तेल 500 रुपये लीटर और घी 2800 रुपये किलो बिक रहा है।
आम जनता महंगाई से त्रस्त
पाकिस्तान की आम जनता एक तरह महंगाई से परेशान है, वहीं दूसरी तरफ पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर भारत से पिटने के बाद फील्ड मार्शल की उपाधि पाकर का जश्न मना रहा है। आज के समय में पाकिस्तान की जनता भूख से मर रही है। यहां तक खाने-पीने के सामान के दाम आसमान छू रहे हैं।
कई जगहों पर खाने-पीने के सामान हुए खत्म
पाकिस्तान की ऐसी हालत हो चुकी है कि कई स्टोरों पर आटा, दाल, चीनी जैसी रोजमर्रा की जरूरत वाली खाने-पीने की वस्तुएं खत्म हो गई हैं। जानकारी के अनुसार झेलम के स्टोर पर बुनियादी जरूरत के सामान पिछले कई दिनों से खत्म हैं। सामान खत्म होने से घी, चीनी, कूकिंग ऑयल आदि को लेकर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पानी की भारी किल्लत
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में सिर्फ आटा, दाल, चीनी और घी ही नहीं महंगे हुए, बल्कि फलों के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं। आज के समय में एक किलो सेब की कीमत 500 रुपये से भी ज्यादा हो गई है। ऐसे में पानी की भी भारी किल्लत हो गई है। फल और सब्जियों दोनों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। पाकिस्तान की हालत इतनी बुरी हो गई है कि लोग भूखे मर रहे हैं। खाने के लिए न तो आटा है और ना ही चाय पीने के लिए चीनी… लेकिन मुनीर और शहबाज ऑपरेशन सिंदूर में भारत से मिली करारी चोट को छिपाने में जुट हैं।
इसे भी पढ़ें :- शौर्य चक्र से सम्मानित हुए सात कोबरा कमांडों, नक्सलियों के खिलाफ दिखाई गजब की बहादुरी