Ghazipur Road Accident: यूपी के गाजीपुर जिला कोतवाली के वाराणसी-गोखपुर नेशनल हाइवे पर कार और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. हादसे में मारे गए लोगों की पहचान नसीरपुर गांव निवासी 70 वर्षीय चन्द्रज्योति पाल, उनके भांजे संजीव पाल और दो वर्षीय नतिनी अस्मिता पाल के रूप में हुई है.
बता दें कि रसूलपुर गांव के पास बनाए गए कट के पास एक्सयूवी कार की पहले एक बाइक टक्कर हुई उसके बाद ट्रक से टकरा गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक पर एक युवक, दो महिला व एक बच्ची सवार थी, जो मऊ के वनदेवी दर्शन कर लौट रहे थे. तभी वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर स्थित रसूलपुर गांव के समीप बनाए गए कट के पास वाराणसी की तरफ आ रही तेज रफ्तार एसयूवी कार ने जोरदार धक्का मार दिया, जिसके बाद दो लोग उछल कर काफी दूर गिरे और चीखने-चिल्लाने लगे. वहीं कार के अगले हिस्से में बाइक फंस गई. इसके बाद करीब 100 मीटर आगे जाने के बाद कार ट्रक से टकरा गई, जिससे बाइक सवार दोनों लोगों की मौत हो गई.
इस हादसे में नंदगंज के बासुचक निवासी कुंती पाल गंभीर रूप से घायल हो गई. जबकि कार चालक बाल-बाल बच गया. वहीं, तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया और चारों इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कालेज के जिला अस्पताल भिजवाया. जहां तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं कुंती पाल की हालत गंभीर बनी हुई है.
इसे भी पढें:-दिल्ली में खतरे के निशान के करीब पहुंचा यमुना का जलस्तर, निचले इलाकों में बाढ़ की आशंका