Ayodhya: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अयोध्या में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत करते हुए पौधारोपण किया. उन्होने कहा कि प्राकृतिक आपदा का सामना पूरी दुनिया को करना पड़ रहा है. ऐसे में हमें विकास के साथ पर्यावरण की रक्षा करनी ही होगी. पूरे प्रदेश में इस अभियान के तहत आज 37 करोड़ पौधे लगाए जा रहे हैं. इस मेगा वृक्षारोपण अभियान से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में नया कीर्तिमान स्थापित होगा.
यूपी में 37 करोड़ से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य-सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश आज यानी नौ जुलाई को ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत नया कीर्तिमान बनाएगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और प्रेरणादायक मार्गदर्शन में पिछले आठ वर्षों में 204 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाए गए, जिससे वन क्षेत्र पांच लाख एकड़ और बढ़ गया है. इसी क्रम में आज एक ही दिन में उत्तर प्रदेश में 37 करोड़ से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य है.’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आइए, इस अभियान में सहभागी बनकर धरती माता के पर्यावरण संरक्षण के माध्यम से ‘मां’ के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करें.’’
सीएम योगी ने श्रीरामलला के किए दर्शन
मुख्यमंत्री ने अपने दौरे की शुरुआत संकट मोचन हनुमानगढ़ी मंदिर से की. उन्होंने यहां विधिवत पूजा-अर्चना करते हुए प्रदेशवासियों के सुखमय जीवन की प्रार्थना की. यहां से निकल कर मुख्यमंत्री ने श्रीरामलला के दर्शन किए. उन्होंने श्रीरामलला की आरती उतारी और मंदिर की परिक्रमा की इसके साथ ही उन्होंने राम दरबार में भी दर्शन पूजन किये. इस अवसर पर उन्होंने मंदिर निर्माण की प्रगति की जानकारी भी ली.
प्रदेश में पांच लाख एकड़ में बढ़े है वन क्षेत्र
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश में 204 करोड़ पौधे रोपित किए गए हैं. इनमें से 75 फ़ीसदी से ज्यादा पेड़ जीवित हैं. पांच लाख एकड़ क्षेत्र में प्रदेश में वन क्षेत्र बढ़ा है. अब हम हीट वेव से ग्रीन वेव की ओर बढ़ रहे हैं. इससे पहले सीएम योगी ने त्रिवेणी वाटिका में नीम, पीपल और बरगद के पौधे रोपित किए.
बच्चों और बुजुर्गों ने भी लिया हिस्सा
अभियान के तहत हर उम्र के लोगों ने भागीदारी की. अयोध्या में बुजुर्ग महिलाएं, बच्चे और स्थानीय स्कूल-कॉलेजों के छात्र पौधे लगाते दिखे. ‘वृक्ष लगाओ, जीवन बचाओ’ के नारे भी गूंजे.
हर पौधे की होगी निगरानी
सरकार ने लगाए गए पौधों की निगरानी के लिए जियो टैगिंग की व्यवस्था की है. इसके लिए जिलेवार रिपोर्ट तैयार की जा रही है और हर पौधे की लोकेशन फीड की जा रही है ताकि उसकी निगरानी हो सके.
पौधरोपण से किसानों को फायदा
सीएम योगी ने बताया कि पेड़ लगाने से पर्यावरण ही नहीं, किसानों की आमदनी भी बढ़ी है. जो किसान बड़े पैमाने पर पौधरोपण कर रहे हैं, उन्हें कार्बन फाइनेंसिंग के जरिए प्रति पेड़ 6 डॉलर तक दिए जा रहे हैं. पिछले साल 25,000 किसानों को यह फायदा मिला और इस साल सात कमिश्नरियों के किसानों को 42 लाख रुपये तक मिलेंगे.
इसे भी पढ़ें:-राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती रद्द होगी या नहीं?, हाईकोर्ट ने SI भर्ती परीक्षा को लेकर सरकार से पूछे कई सवाल