Delhi University: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने एक बार फिर अपने पाठ्यक्रम में बदलाव किया है. अब डीयू ने पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर पॉलिटिकल साइंस और हिस्ट्री के सिलेबस से वो कंटेंट हटा दिए गए हैं, जिसमें धर्म आधारित आलोचनात्मक और विवादास्पद चैप्टर्स को हटाने का फैसला किया है, जिसके तहत हिंदू राष्ट्रवाद, धर्मांतरण, हिंदू-मुस्लिम रिश्ते जैसे चैप्टर सिलेबस से हटाए गए हैं. डीयू अकादमिक परिषद की 1023 वीं बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया है. इससे पहले डीयू स्थाई समिति की बैठक में पाकिस्तान, चीन समेत कई चैप्टर सिलेबस से हटाने का फैसला लिया है.
सिलेबस से क्या-क्या हुआ बाहर
राजनीति विज्ञान से हटाए जाने वाले संभावित चैप्टर-
- ‘Public Policy in South Asia’
- ‘Routine Violence’
- ‘Sultan Among Hindu Kings’
- ‘The Rise of Islam and the Bengal Frontier’
- ‘Hindu Nationalism: A Reader’
- ‘In the Belly of the River’
क्या है यूनिवर्सिटी की दलील?
कोर्स रिव्यू पैनल और यूनिवर्सिटी प्रशासन का मानना है कि ये विषय काफी संवेदनशील हैं और इनसे पढ़ाई के दौरान छात्रों में विवाद या तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. इसलिए शांति और सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण बनाए रखने के लिए इन्हें हटाने का सुझाव दिया गया है.
डीयू के इस कदम को लेकर शैक्षणिक जगत में दो राय बन चुकी हैं. एक ओर कुछ शिक्षकों का मानना है कि ऐसे विषयों को हटाना अकादमिक आज़ादी पर सवाल खड़े करता है, तो वहीं दूसरी ओर कुछ का कहना है कि विवादास्पद विषयों से बचना छात्रों के हित में है.
इसे भी पढ़ें:-नामीबिया पहुंचे पीएम मोदी, पारंपरिक तरीके से हुआ भव्य स्वागत, खुद बजाया ढोल