श्रद्धालुओं के हौंसलों से मिट रहे पहलगाम हमले के निशान, लाखों की संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु

J&K: पहलगाम हमले के बाद जिस तरह से पर्यटकों ने जम्मू-कश्मीर से किनारा किया था, उससे यह अटकलें लगाई जा रही थी कि शायद पहलगाम हमले का असर वार्षिक अमरनाथ जी की यात्रा पर भी पड़े. लेकिन अब  अमरनाथ यात्रा में रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. आलम यह है कि यात्रा के मात्र 6 दिनों में ही एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ के पवित्र शिवलिंग के दर्शन कर लिए हैं, जिससे जम्मू में व्यापारियों के चेहरे खिल गए हैं.

‘बम बम भोले’ का जयघोष लगा रहे ये उत्साहित श्रद्धालु बाबा अमरनाथ के भक्त हैं, जो देश भर से बाबा अमरनाथ के पवित्र हिमलिंग के दर्शन करने के लिए जम्मू पहुंचे हैं. 22 अप्रैल को कश्मीर घाटी के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इस बार श्रद्धालु आस्था से आतंक पर चोट कर रहे हैं.

आस्था के आगे आतंक का असर फीका

देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु भारी संख्या में यात्रा के लिए जम्मू पहुंच रहे हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि हजारों की संख्या में श्रद्धालु सीधे कश्मीर से अपनी यात्रा शुरू कर रहे हैं. सात दिन की अब तक की यात्रा में कुल एक लाख 11 हजार श्रद्धालु गत मंगलवार तक बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके थे.

छोटे व्यापारियों के चेहरे खिल गए हैं

22 अप्रैल को जब पहलगाम में हमला हुआ था तो उसका सीधा असर जम्मू आ रहे पर्यटकों और श्रद्धालुओं पर पड़ा था. जम्मू के बाजार सूने पड़ गए थे और व्यापारी इस बात को लेकर परेशान थे कि उनके भविष्य का क्या होगा. लेकिन जैसे ही अमरनाथ यात्रियों की बेतहाशा भीड़ जम्मू पहुंच रही है, यहां छोटे व्यापारियों के चेहरे खिल गए हैं. जम्मू में व्यापारियों की सबसे बड़ी संस्था चेंबर ऑफ कॉमर्स का दावा है कि अगर यात्रा इसी तरीके से चलती रही और यात्रा पर मौसम की मार नहीं पड़ी.

इस यात्रा से हजारों करोड़ का फायदा होने वाला है – प्रधान अरुण गुप्ता 

चेंबर के प्रधान अरुण गुप्ता का कहना है कि इस यात्रा से हजारों करोड़ का फायदा हो रहा है. इस बार अमरनाथ यात्रा में पहुंचे श्रद्धालु न केवल प्रशासन के प्रबंधन से खुश हैं, बल्कि इस बार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी यात्रियों का इस यात्रा में हौसला बढ़ा रहे हैं. इस हमले के बाद हुई इस यात्रा में श्रद्धालुओं का जोश कितना है, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यात्रा के मात्र एक हफ्ते से भी कम समय में एक लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर चुके हैं. श्रद्धालुओं का दावा है कि कोई भी आतंकी हमला उनकी आस्था पर चोट नहीं कर सकता.

अमरनाथ यात्रा की सेवाओं के लिए मोबाइल एप लांच

श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड द्वारा बनाए गए मोबाइल एप ”श्री अमरनाथ जी यात्रा” के जरिए श्रद्धालु न सिर्फ दर्शन-आरती कर सकते हैं, बल्कि पूरी यात्रा से जुड़ी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. ”मैप एंड रूट” से यात्रा मार्ग, ”वेदर अपडेट” से मौसम की जानकारी, और ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा यात्रा दिशा-निर्देश, स्वास्थ्य सलाह, ऑनलाइन दान, हवन-पूजन में शामिल होने तथा प्रसाद बुक करने की सुविधा भी एप में दी गई है. किसी भी समस्या के लिए 24 घंटे सक्रिय हेल्पलाइन नंबर 14464 (पंजीकरण), जम्मू के लिए 18001807198 और कश्मीर के लिए 18001807199 पर संपर्क किया जा सकता है. 

इसे भी पढ़ें:-डीयू ने पाठ्यक्रम में किया बदला, धर्म आधारित आलोचनात्मक और विवादास्पद चैप्टर्स को हटाने का फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *