सरकार की तानाशाही नीतियों के चलते देश की जनता परेशान, गाजीपुर में बोले सपा के राष्‍ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव  

Ghazipur: समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में बंशी बाजार स्थित रायल पैलेस में आरक्षण दिवस-संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले सामाजिक न्याय राज की स्थापना करने का संकल्प लिया.

वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव इस संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने भाजपा सरकार को संविधान एवं लोकतंत्र एवं सामाजिक न्याय विरोधी बताते हुए कहा कि आज देश गंभीर परिस्थितियों के दौर से गुजर रहा है. इस सरकार की तानाशाही नीतियों के चलते देश का आमजन हैरान और परेशान हैं. यह सरकार लगातार संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने की साज़िश रच रही है.

विकास का दावा कागजी और झूठा…

उन्होंने कहा कि यह सरकार साहू जी महाराज,बाबा साहेब, लोहिया और नेता जी के द्वारा दिए गए आरक्षण की नीति को भाजपा सरकार समाप्त करना चाहती है.इस सरकार द्वारा संविधान द्वारा प्रदत्त शिक्षा के अधिकार और अभिव्यक्ति की आजादी छीनी जा रही है. यह सरकार गरीबों, दलितों और पिछड़ों को आरक्षण नहीं देना चाहती है. समाजवादी पार्टी आरक्षण को बचाने की लड़ाई लड़ रही है. भाजपा किसानों,नौजवानों और किसानों,छात्रों और महिलाओं का कोई काम नहीं कर रही है. यह झूठी और बेईमान पार्टी है. इसका विकास का दावा कागजी और झूठा है.

पूंजीपतियों की मित्र और गरीबों की दुश्मन बनी पार्टी

इस सरकार ने जनता पर मनमाना टैक्स ठोंक दिया है. जनता टैक्स के बोझ से कराह रही है. उन्होंने छात्रों और नौजवानों से खुब पढ़ने लिखने और अपने और अधिकार के लिए लड़ने का आह्वान किया. प्राथमिक विद्यालयों को बंद कर यह सरकार पीडीए तबके के गरीब बच्चों के भविष्य को अंधकार में ढकेलने का काम कर रही है,वह उनको शिक्षा से वंचित करना चाहती है वह नहीं चाहती कि गरीब का बच्चा पढ़ लिखकर आगे बढ़े. यह सरकार पूंजीपतियों की मित्र और गरीबों का दुश्मन बनी हुई है. गरीब लगातार सताये जा रहे हैं.इस सरकार का गरीबों से कुछ भी लेना देना नहीं है.

वसूली के अड्डे बन गये है तहसील और थानें

यह सरकार केवल पूंजीपतियों के हित संरक्षित करने में व्यस्त हैं. इस सरकार में मंहगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है. न लोगों को पानी मिल रहा है न बिजली. स्वास्थ्य सेवा बदहाल है. अस्पतालों में न डाक्टर है न दवा. तहसील और थाने भाजपा कार्यालय के रूप में तब्दील हो गये हैं. फरियादियों की कोई सुनने वाला नहीं है. तहसीलों और थानों में गरीब की फरियाद सुनने वाला कोई नहीं है. यह दोनों जगह वसूली के अड्डे बन गये है. प्रदेश की कानून व्यवस्था अत्यंत दयनीय है.चारों तरफ अराजकता फैली हुई है. सत्ता संरक्षित अपराधी फल फूल रहे हैं. न उन्हें कानून का खौफ है न पुलिस का डर. विकास का झूठा दावा कर रही है यह सरकार.

ये पार्टी समाज में घृणा और नफ़रत फैलाने का कर रही काम

प्रदेश की सारी सड़कें गड्ढे की शक्ल में तब्दील हो गई है. आवागमन मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि इस सरकार‌ मंत्री और अधिकारी कमीशनखोरी में लगे हैं. विकास के बजट का साठ प्रतिशत इनकी जेब में जा रहा है. यह सरकार केवल समाज में घृणा और नफ़रत फैलाने का काम कर रही है. अधिकारी मनमाने हो गये हैं. इस सरकार के मंत्री भी इनके आगे बेबस है,अधिकारी इनकी भी बातों को अनसुनी कर रहे हैं. यह सरकार ने अपराधियों पर लगाम लगा पा रही है न अधिकारियों पर. यह सरकार हर क्षेत्र में विफल साबित हुई है.

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से चौधरी लालता प्रसाद निषाद, डॉ विरेन्द्र यादव, जै किशन साहू,शोएब अंसारी उर्फ मन्नू अंसारी,सैय्यदा शादाब फातिमा, अंकित भारती,काशीनाथ यादव, राजेश कुशवाहा, उमाशंकर कुशवाहा,खुर्शीद अहमद,विजय यादव, सुदर्शन यादव, रामधारी यादव, डॉ नन्हकू यादव,हैदर अली टाइगर,सुधीर यादव,अभिषेक यादव, अरूण कुमार श्रीवास्तव, अमित ठाकुर, अभिषेक कुशवाहा, अक्षय यादव, तौकीर खां,रमाशंकर राजभर, अशोक कुमार बिन्द,विभा पाल,रीता विश्वकर्मा,संगीता यादव, अनिता यादव, डॉ सीमा यादव, रीना यादव, सिकन्दर कन्नौजिया, डॉ सिकन्दर यादव, मुन्नीलाल राजभर, रामजन्म चौहान, हरेंद्र विश्वकर्मा,आमिर अली,राम जी राय, रामवचन यादव, शशि सोनकर,सुभाष यादव, आशीष यादव, मन्नू सिंह, डॉ समीर सिंह,शौर्या सिंह,रामयश यादव ,आत्मा यादव,राजकुमार पांडे , रामाधार यादव, गरीब राम, शिवशंकर राम, सुशील जायसवाल, तहसीन अहमद, दिनेश यादव,राजेन्द्र यादव, अवधेश यादव, कमलेश यादव, गोवर्धन यादव, जै हिंद यादव,अनिल यादव,सूरज राम बागी, सदानंद यादव, धर्म चंद यादव, सुजीत कुमार, जितेन्द्र भारती,लल्लन राम,राम औतार विश्वकर्मा, गोपाल खरवार, मुन्ना खरवार, ताहिर हुसैन, विरेन्द्र विश्वकर्मा, मुन्ना चौहान, नगेन्द्र कुशवाहा आदि उपस्थित थे. इस कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री कन्हैया लाल विश्वकर्मा और जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र प्रताप यादव ने संयुक्त रूप से किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *