PM Modi in Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार काशी दौरे के लिए बाबतपुर पहुंच चुके हैं, जहां एयरपोर्ट पर ही उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान वो सेवापुरी के गांव बनौली जाएंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही 2183.45 करोड़ की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, इसके अलावा 565.35 करोड़ की 14 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे.
इन परियोजनाओं में प्रमुख रूप से वाराणसी-भदोही मार्ग का 4 लेन चौड़ीकरण (269.10 करोड़ रुपये), 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर में 300 व्यक्तियों की क्षमता वाले बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण (2.54 करोड़ रुपये), वाराणसी में एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर एवं डॉग केयर सेंटर का निर्माण (1.85 करोड़ रुपये), महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र और होमी भाभा कैंसर अस्पताल, वाराणसी में 02 रेडिएशन मशीनों, रोबोटिक सर्जरी यूनिट और सीटी स्कैन मशीन की स्थापना (73.30 करोड़ रुपये), दुर्गाकुंड के जीर्णोद्धार और जल शोधन का कार्य (3.40 करोड़ रुपये) शामिल है.
पीएम मोदी की सुरक्षा अभेद
बता दें कि काशी दौरे के दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा अभेद होगी. पुलिस आयुक्त का कहना है कि प्रधानमंत्री का सभास्थल, आसपास सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा और हर गतिविधि पर पुलिस की नजर रहेगी. वहीं पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों से कहा कि किसी भी स्थिति में मोबाइल फोन का उपयोग नहीं हो और वीवीआईपी फ्लीट, कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग न करें. सभी पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान शारीरिक रूप से सतर्क व मानसिक रूप से पूर्ण रूप से उपस्थित रहें.
इसे भी पढें:-विषयानंद का त्याग करने पर ही होता है ब्रह्मानंद का अनुभव: दिव्य मोरारी बापू