UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई, जिससे उमस भरी गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग ने सोमवार, 1 सितंबर को भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. लखनऊ, सहारनपुर और अन्य 42 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी संभागों में कई स्थानों पर भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. अगले 24 घंटों में तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस तक कमी आने का अनुमान है.
प्रदेश में पश्चिमी संभाग में आज लगभग सभी जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट है. इस दौरान संभाग में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है, जबकि पूर्वी संभाग के भी कई जिलों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात और अति वृष्टि का दौर रहेगा.
इन जिलों में मेघगर्जन/वज्रपात होने की संभावना
चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाकों में मौसम विभाग ने बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है.
यूपी के इन जिलों में मूसलाधार बारिश
बलिया, बहराइच, बदायूं, चंदौली, फर्रुखाबाद, गोंडा, मऊ, गाजीपुर, हरदोई, कानपुर नगर, कासगंज, लखीमपुर खीरी, मेरठ, मीरजापुर, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज, शाहजहांपुर और बाढ़ प्रभावित वाराणसी में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
बिहार में बारी बारिश की चेतावनी
बिहार में 1 सितंबर से फिर भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक दरभंगा, किशनगंज, सीतामढ़ी, अररिया, मधुबनी और सुपौल में लोगों से सावधान रहने के लिए कहा गया है. दक्षिण बिहार के नवादा, गया, जमुई और औरंगाबाद जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है, जबकि भोजपुर, खगड़िया, बेगूसराय और भागलपुर में बाढ़ ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं.
मध्य प्रदेश में अलर्ट
मध्य प्रदेश में आज मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी हुआ है. सिहोर, देवास, खरगोन, उज्जैन, बुरहानपुर, बेतुल, छिंदवाड़ा, हरदा, बालाघाट, सिवनी, खंडवा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान लोगों से सावधान रहने को कहा गया है.
पहाड़ों में कम नहीं हो रही आफत
जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने सोमवार को हिमाचल के कांगड़ा, मंडी, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर व सिरमौर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा चंबा, कुल्लू, शिमला, किन्नौर व लाहुल स्पीति में ऑरेंज अलर्ट और सोलन में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें:-आतंकवाद पर कोई भी दोहरा मापदंड स्वीकार्य नहीं, SCO समिट से पीएम मोदी ने दुनिया को दिया संदेश